Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Wednesday, 20 November 2024

"एकता एवं ताकत" का संदेश लेकर एनसीसी कैडेटों की निकली साइकिल रैली

 एकता और ताकत का संदेश लेकर एनसीसी कैडेटों की निकली साइकिल रैली



मधुबनी की बेटियाँ जहाँ जाती, वहाँ नाम रोशन करती : समीर कुमार महासेठ (पूर्व मंत्री एवं वर्त्तमान विधायक, मधुबनी)




रिपोर्ट : उदय कुमार झा

20:11:2024



मधुबनी : आगामी 24 नवंबर को एनसीसी का 76वां स्थापना दिवस मनाया जाना है । इस उपलक्ष्य में 34 बिहार बटालियन एनसीसी, मधुबनी के बारह कैडेट सूबेदार मेजर खड़क बहादुर आले के नेतृत्त्व में सेकंड अफसर डॉ. शिवनंदन कुमार शर्मा एवं जीसीआई कुमारी निधि के साथ मधुबनी से दरभंगा-समस्तीपुर-हाजीपुर-वैशाली के रास्ते मुज़फ़्फ़रपुर के लिए साइकिल से निकले । एकता और ताकत के संदेश के साथ ही इस साइकिल रैली का संदेश पर्यावरण सुरक्षा की ओर आम जनता का ध्यान आकृष्ट करना भी है । साइकिल रैली निकलने से पहले बटालियन मुख्यालय में पेंटिंग प्रतियोगिता एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया । इस समारोह के मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं वर्त्तमान विधायक समीर कुमार महासेठ उपस्थित थे । अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि एनसीसी का मोटो रहा है एकता और अनुशासन, जो आज के समय की बड़ी माँग है । पूरे देश को एकता और अनुशासन में रहने से देश का विकास होगा । मानव जीवन में एकता और अनुशासन का अत्यधिक महत्त्व है । साथ ही, कैडेटों द्वारा पर्यावरण सुरक्षा का संदेश साइकिल द्वारा दिया जा रहा है, जिससे प्रदूषण नहीं फैलता । मधुबनी की बेटियाँ जहाँ भी जाती हैं, वहाँ नाम करती हैं । पहले एनसीसी मे लड़कियाँ नहीं जाती थी , लेकिन अब उन्हें एनसीसी में देखकर बहुत अच्छा लगता है ।


  34 बिहार बटालियन के कमांडिंग अफसर कर्नल नितिन झा ने आगत अतिथियों का स्वागत किया । कैडेटों ने नुक्कड़ नाटक द्वारा लड़कियों को एनसीसी की ओर प्रेरित कर उन्हें सबल बनाना और साइकिल की सवारी द्वारा पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया । पूर्व मंत्री एवं विधायक ने साइकिल रैली में सम्मिलित हो रहे कैडेटों से मिलकर उनसे बात कर सबको जीवन में आगे बढ़ने को प्रेरित किया । जो कैडेट साइकिल रैली में निकले हैं ; उनके नाम हैं - आदित्य राज सिंह, कुमकुम कुमारी, निधि कुमारी,खुशबू कुमारी, आरती कुमारी, श्वेता कुमारी, शिम्पी कुमारी, अमन कुमार मण्डल, शिवम कुमार, रंजीत कुमार, अमित कुमार एवं अभिषेक कुमार ।


 इस अवसर पर कारगिल वॉर वेटरन ग्रुप कैप्टेन आई.बी.ठाकुर, ऑनरेरी कैप्टेन मोहनचंद्र झा एवं महार रेजिमेंट के पूर्व सूबेदार मेजर के.के.झा, ललन कुमार, विजय ठाकुर, अनिल कुमार के साथ ही एनसीसी अफसर डॉ मनोज कुमार चौधरी, मो.शमशीर, डॉ मनोज कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे । मंच संचालन नायब सूबेदार रामलाल ने किया जबकि कार्यक्रम का पूरा देखरेख ट्रेनिंग जेसीओ सूबेदार सुनील कुमार कर रहे थे ।


इस अवसर पर नायक कुन्दन कुमार, अंडर अफसर लक्ष्मण कुमार, विजय कुमार, अरविन्द कुमार, अशोक कुमार सहित सभी पीआई एवं सिविल स्टाफ उपस्थित थे । नुक्कड़ नाटक का सफल मंचन करनेवाले कैडेटों में अंडर अफसर विजय कुमार, सोनू कुमार, तृप्ति कुमारी, धरम कुमार, ममता कुमारी, राखी कुमारी, राजेश कुमार यादव, अर्चना कुमारी, अन्नू राज, मेघा कुमारी, अंजिला कुमारी, काजल कुमारी, मानसी कुमारी, गुंजा कुमारी, चांदनी कुमारी, शीतल कुमारी, अंजलि कुमारी एवं गीता महारानी शामिल थे ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।