Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Wednesday, 20 November 2024

हंड्रेड बोल्ट गोल्ड मिनी डिस्ट्रिक्ट बच्चों का बैडमिंटन टूर्नामेंट सम्पन्न

 *हंड्रेड बोल्ट गोल्ड मिनी डिस्ट्रिक्ट का 7 वर्ष, 9 वर्ष, 11 वर्ष से छोटे बच्चों का बैडमिंटन टूर्नामेंट संपन्न। अंडर 11 वर्ग में बालक के आशीष धारी सिंह और बालिका की मनस्वी मायरा बनी विजेता। जबकि अंडर 9 के बालक के ऋषभ कुमार और दीक्षा बनी बालिका वर्ग की विजेता। अद्यांत गुप्ता जीता अंडर 7 बालक का खिताब।*





अजयधारी सिंह : 20:11:2024



*मधुबनी:* हंड्रेड बोल्ट गोल्ड मिनी डिस्ट्रिक्ट का बैडमिंटन टूर्नामेंट 2024 के कड़ी में जिला स्तर पर 7, 9 और 11 वर्ष से छोटे बालक और बालिका का आयोजन 20 नवंबर 2024 को मधुबनी में संपन्न हुआ। जिले में तीसरी बार इस तरह के प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के अंडर 11 वर्ग में बालक के आशीष धारी सिंह और बालिका की मनस्वी मायरा विजेता हुई। जबकि अंडर 9 के बालक के ऋषभ कुमार और दीक्षा बालिका वर्ग की विजेता बनी। वहीं अद्यांत गुप्ता ने अंडर 7 बालक का खिताब जीता। इस जिला स्तर के कड़ी के सभी विजेता, उपविजेता सहित सेमीफाइनलिस्ट राज्य स्तरीय चैंपियशिप में 22 नवंबर से 24 नवंबर तक पटना में जीत के लिए जोर आजमाईश करेंगे।


20 नवंबर 2024 को मधुबनी डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वावधान में और बिहार बैडमिंटन एसोसिएशन के सहयोग से हंड्रेड बोल्ट गोल्ड मिनी डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन टूर्नामेंट 2024 मधुबनी के वाटसन उच्च विद्यालय के प्रांगण स्थित बैडमिंटन हॉल में संपन्न हुआ। मधुबनी जिला बैडमिंटन संघ, मधुबनी के तत्वावधान में आयोजित इस टैलेंट हंट कार्निवाल कार्यक्रम के तहत अंडर-7 के लिये क्लास 2 तक के छात्र/छात्रा, अंडर-9 के लिये क्लास 4 तक के छात्र/छात्रा, अंडर-11 के लिये क्लास 6 तक के छात्र/छात्राओं ने भाग लिया। टूर्नामेंट के सभी चक्र, सेमीफाइनल और फाइनल मैच बुधवार 20 नवंबर 2024 को वाटसन उच्च विद्यालय के प्रांगण स्थित बैडमिंटन हॉल में सुबह 11 बजे से खेले गए।


अंडर 11 बालक वर्ग में तीसरे वर्ष गत वर्ष (2023) के उपविजेता एकलव्य के आशीष धारी सिंह ने 21/18, 21/18 से क्रिएटिव पब्लिक स्कूल के राज पंजीयार को हराकर 2024 का खिताब जीता।

, जबकि अंडर 11 बालक वर्ग में तीसरे स्थान पर इंडियन पब्लिक स्कूल के सकलैन बाबू और चौथे स्थान पर पोल स्टार के रुद्र प्रताप सिंह रहे। वहीं की भी अंडर 11 बालिका वर्ग के गत वर्ष (2023) की उपविजेता डॉन बॉस्को स्कूल की मनस्वी मायरा इस वर्ष (2024) की विजेता बनी। अंडर 11 बालिका की उपविजेता पोल स्टार की आन्या बैरोलिया रही, जबकि अंडर 11 बालिका वर्ग में तीसरे स्थान पर पोल स्टार स्कूल की सर्वज्ञ कुमार झा और चौथे स्थान पर इंडियन पब्लिक स्कूल की समीक्षा रही। इस वर्ष अंडर 9 बालक वर्ग में इंडियन पब्लिक स्कूल के ऋषभ कुमार ने पोल स्टार के किसलय शांडिल्य को हराकर खिताब अपने नाम किया। जबकि अंडर 9 बालिका वर्ग की विजेता दीक्षा कुमारी रही। वहीं अंडर 7 बालक वर्ग के विजेता अद्यांत गुप्ता बने।


विजेता और उपविजेता को पुरस्कार वितरण करने के पश्चात सभी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए जिला खेल पदाधिकारी नीतीश कुमार ने कहा कि मैं विजेता और उपविजेता सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद और शुभकामना देता हूं। आगामी 22 नवंबर से पटना में राज्य स्तर पर इस टूर्नामेंट का भी आयोजन हो रहा है।  विजेता और उपविजेता सहित सभी सेमीफाइनल खेलने वाले बच्चे पटना में भाग लें और वहां भी जिले का परचम लहरा कर आए। इसके लिए मैं सभी को अग्रिम बधाई और शुभकामना देना चाहता हूं। आपको बता दें कि हंड्रेड बोल्ट गोल्ड मिनी डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन टैलेंट हंट कार्निवाल की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता फिजिकल कॉलेज पटना में आगामी 22 नवंबर से 24 नवंबर 2024 के बीच खेली जाएगी।


वहीं मौके पर मधुबनी जिला बैडमिंटन संघ, मधुबनी के संयुक्त सचिव इंद्र भूषण रमण उर्फ बमबम ने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चे, उनके अभिभावक और स्कूल धन्यवाद के पात्र हैं, क्योंकि काफी कम समय के नोटिस पर उन्होंने अपनी सहभागिता दी। इसके साथ ही इस आयोजक मंडल के सभी सदस्य भी धन्यवाद के पात्र हैं जिन्होंने काफी कम समय में एक सफल आयोजन करके सम्पन्न करा दिया। उन्होंने कहा कि उपर्युक्त टूर्नामेंट से शहर के साथ-साथ ग्रामीण स्तर पर बैडमिंटन के छोटे उम्र के छुपे हुए प्रतिभा को सामने लाना था। उम्मीद है कि बैडमिंटन प्रेमी मधुबनी की आम जनता और सभी विद्यालय ने जिस तरह से अपनी सहमति प्रदान की है उससे बैडमिंटन में जिलेवासियों को कई छुपी हुई नई प्रतिभा देखने को मिली है और आगे भी मिलती रहेगी। इस जिला स्तर प्रतियोगिता के फाइनलिस्ट राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शिरकत करने के पात्र हैं। 


उपर्युक्त टूर्नामेंट के सफलतापूर्वक आयोजन में वाटसन उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजीत कुमार साहू, अजय धारी सिंह, सुभाष पंजियार, आदित्य कुमार, आशु कुमार, राहुल कुमार, अनिकेत, यशवर्धन राणावत, राजवंश सहित इंडियन पब्लिक स्कूल के प्रणव कुमार और पोल स्टार के पीयूष आनंद ने महत्वपूर्व योगदान दिया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।