Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday, 26 November 2024

निशानेबाजी में बेहतर प्रदर्शन कर कैडेट चन्दन बना सार्जेंट

 निशानेबाजी में शानदार  प्रदर्शन कर कैडेट चंदन बना सार्जेंट 





रिपोर्ट : उदय कुमार झा

26:11:2024



मधुबनी : 34 बिहार बटालियन एनसीसी, मधुबनी के कमांडिंग अफ़सर कर्नल नितिन झा और लेफ्टिनेंट कर्नल प्रकाश सिंह की  उपस्थिति में कार्यालय कक्ष में कर्नल नितिन झा ने श्री चंदन कुमार कैडेट प्लस टू हाई स्कूल जयनगर को सार्जेंट का रैंक प्रदान किये।


 ज्ञात हो कि चंदन कुमार ऑल इंडिया थल सैनिक कैंप में बेहतर प्रदर्शन करके अपने प्लस टू हाई स्कूल जयनगर और 34 बिहार बटालियन सहित ग्रुप हेड क्वार्टर मुजफ्फरपुर का नाम रोशन किया है।

 चंदन कुमार पिता-अरुण कुमार यादव खैरामाट गांव के रहने वाले एक साधारण परिवार से आते हैं।

 प्रथम कैंप एकहत्था में उन्होंने करके अपने साहस और एक भाव का परिचय देते हुए निशानेबाजी में अपना लोहा मनवाया था।

 सिलसिला यूं ही आगे चलता गया और बरौनी, बेतिया, रांची इस प्रकार से 8 कैंप के माध्यम से वे दिल्ली तक का सफर पूरा करते हुए इस मिथिलांचल का नाम गौरवपूर्ण इतिहास में लिख दिए हैं।

 ऐसे कैडेट को 34 बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल नितिन झा के द्वारा व्यक्तिगत रूप से भी   उज्ज्वल भविष्य के लिए उनको ट्यूशन  आदि के लिए भी वित्तीय सहयोग प्रदान किया गया है ।

 इस अवसर पर 368/34 ट्रुप के ए एन ओ डॉक्टर केशव चंद्र झा ने कहा कि चंदन जैसे अनेक कैडेट निकलने चाहिए जिससे कि एनसीसी पर लोगों और समाज का भरोसा और भी बढ़े।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।