Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

सोमवार, 25 नवंबर 2024

पोखरा में पूर्व भारतीय गोरखा सैनिकों से मिले जनरल उपेन्द्र द्विवेदी

 थलसेनाध्यक्ष पूर्व सैनिक रैली में सैनिकों से मिले





रिपोर्ट : उदय कुमार झा

मधुबनी : 25:11:2024


भारतीय थलसेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी इन दिनों नेपाल की यात्रा पर हैं । इसी क्रम में वे नेपाल के मूल निवासी भारतीय सेना के पूर्व सैनिकों से मिले । पूर्व सैनिक रैली में जनरल द्विवेदी पूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों से  पोखरा में मिले और उन सबका हालचाल जाना । जनरल ने पूर्व सैनिकों से कहा कि भारतीय सेना उन सबके कल्याण के लिए कृतसंकल्प है । उन्होंने कहा कि भारत सरकार ECHS नेटवर्क की संख्या पॉली क्लीनिकों एवं अतिरिक्त अस्पतालों के माध्यम से नेपाल में बढ़ाने का निर्णय लिया है । भारतीय सेना में काम कर चुके पूर्व गोरखा सैनिकों ने भारतीय सेना द्वारा उनके साथ किये जा रहे सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि भारत-नेपाल की मित्रता अटूट है । 

      पूर्व सैनिक रैली में भारतीय थलसेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी 18 जम्मू & कश्मीर राइफल्स के पूर्व सूबेदार मेजर एवं ऑनरेरी कैप्टेन गोपाल बहादुर थापा से बहुत प्रेम से मिले । ज्ञात हो कि जनरल उपेंद्र द्विवेदी भी जम्मू & कश्मीर राइफल्स में ही कमीशन प्राप्त अफसर हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
cuet.nta.nic.in पर जारी होने वाला है सीयूईटी रिजल्ट, यहां मिलेगा स्कोर कार्ड