धूमधाम से मनाया गया एनसीसी दिवस
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
मधुबनी : 24:11:2024
मधुबनी : जयनगर के डी.बी.कॉलेज और उच्च विद्यालय, जयनगर के एनसीसी कैडेटों ने 76वें एनसीसी दिवस के अवसर पर नशामुक्ति हेतु रैली निकाली, कुआढ़ गाँव से आगे तक गई । रैली में डेढ़ सौ एनसीसी कैडेट सूबेदार सुनील कुमार, एएनओ केशवचंद्र झा, सीटीओ डॉ संजय पासवान के नेतृत्त्व में नशापान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चल रहे थे । पुनः रैली में शामिल सभी लोग वापस डी.बी.कॉलेज पहुँचे । वहां सदर अस्पताल, मधुबनी के रक्त अधिकोष की टीम पहुँची और 15 कैडेटों ने रक्तदान कर दूसरों की जीवनरक्षा का संदेश दिया । रक्तदान में एसयूओ यूसुफ अंसारी के साथ ही अंडर अफसर लक्ष्मण कुमार, नीतू कुमारी, पिंकी कुमारी, मनीषा कुमारी, सरिता कुमारी,स्मृति कुमारी, तृप्ति कुमारी संजना कुमारी, रेखा कुमारी, धरम, उमाशंकर, शिवम सिंह, शिवम दास, प्रिंस कुमार, पल्लवी कुमारी, डॉ. संजय कुमार पासवान (सीटीओ), कन्हैया, अभिषेक सहित कई कैडेट शामिल हुए ।
एनसीसी दिवस के अवसर पर एसयूओ यूसुफ अंसारी, अंडर अफसर लक्ष्मण कुमार, अंडर अफसर मईशा कुमारी, उदय शंकर चौधरी, धीरज कुमार, सार्जेंट चंदन कुमार, सूर्यप्रताप सिंह, विश्वनाथ झा, कैडेट प्रियंका, मनीषा, श्रुति सहित कई कैडेटों का सहयोग काफी सराहनीय रहा । कैडेटों ने नशामुक्ति की रैली निकालकर एवं रक्तदान कर समाज में सकारात्मक बदलाव का संदेश दिया ।
No comments:
Post a Comment