पंडौल थानाध्यक्ष ने कंकाली मन्दिर का किया निरीक्षण
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
मधुबनी : 23:11:2024
पंडौल : पंडौल प्रखण्ड के भौर पंचायत अन्तर्गत राजग्राम के कंकाली मन्दिर में चोरों ने दुस्साहस दिखलाते हुए चोरी की बड़ी घटना को अंज़ाम दिया है । इस सिलसिले में पंडौल थानाध्यक्ष मो.नदीम ने सहकर्मी पुअनि अभिजीत कुमार और पुअनि शाहनवाज खान के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया । निरीक्षण के बाद उन्होंने बताया कि पंडौल पुलिस का प्रयास है कि मन्दिर में चोरी का घटना का शीघ्र उद्भेदन कर अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुँचाया जाए । ग़ौरतलब है कि हरिपुर-बेलाही मार्ग पर पिछले दिनों हुई लूट की घटना का पंडौल पुलिस ने शीघ्र उद्भेदन कर काफी वाहवाही लूटी है ।
No comments:
Post a Comment