भ्रष्टाचार निर्मूलन समिति के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र स्थापित करने की माँग
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
मधुबनी : 21:12:2024
Anti Corruption Committee के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अनूप मण्डल ने झंझारपुर प्रखण्ड के सीडीपीओ को एक पत्र लिखकर माँग किया है कि ग्राम पंचायत पिपरौलिया के वार्ड संख्या-10 में यथाशीघ्र एक आंगनबाडी केंद्र की स्थापना की जाए । उक्त वार्ड में सर्वाधिक आबादी ईबीसी के तांती (ततमा),मल्लाह, अल्पसंख्यक समुदाय के धुनियाँ एवं अनुसूचित जाति के चमार वर्ग के लोग रहते हैं, जिनके बच्चे सर्वाधिक कुपोषण के शिकार होते हैं । साथ ही, गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओं को भी कुपोषण से बचाना आवश्यक है । आज़ादी के 77 वर्ष बीत जाने के बाद भी इस वार्ड में आंगनबाडी केंद्र का नहीं होना सरकार के प्रशासनिक तंत्र की विफलता दर्शाता है । अतः इस क्षेत्र में आंगनबाड़ी केंद्र की स्थापना कर सेविका-सहायिका की चयन प्रक्रिया शुरू की जाए, जिससे कुपोषितों को सही पोषण मिल सके ।
गौरतलब है कि अनूप मण्डल भ्रष्टाचार के खिलाफ तो लगातार आवाज़ उठाते ही रहे हैं ; साथ ही, लोककल्याणकारी कार्यों पर भी इनकी पैनी नज़र बनी रहती है जिससे आमजन को सही सुविधाएं उपलब्ध हो सकें ।
No comments:
Post a Comment