Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday, 21 December 2024

भ्रष्टाचार निर्मूलन समिति के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा आंगनबाडी केन्द्र स्थापित करने की माँग

 भ्रष्टाचार निर्मूलन समिति के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र स्थापित करने की माँग





रिपोर्ट : उदय कुमार झा

मधुबनी : 21:12:2024


Anti Corruption Committee के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अनूप मण्डल ने झंझारपुर प्रखण्ड के सीडीपीओ को एक पत्र लिखकर माँग किया है कि ग्राम पंचायत पिपरौलिया के वार्ड संख्या-10 में यथाशीघ्र एक आंगनबाडी केंद्र की स्थापना की जाए । उक्त वार्ड में सर्वाधिक आबादी ईबीसी के तांती (ततमा),मल्लाह, अल्पसंख्यक समुदाय के धुनियाँ एवं अनुसूचित जाति के चमार वर्ग के लोग रहते हैं, जिनके बच्चे सर्वाधिक कुपोषण के शिकार होते हैं । साथ ही,  गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओं को भी कुपोषण से बचाना आवश्यक है । आज़ादी के 77 वर्ष बीत जाने के बाद भी इस वार्ड में आंगनबाडी केंद्र का नहीं होना सरकार के प्रशासनिक तंत्र की विफलता दर्शाता है । अतः इस क्षेत्र में आंगनबाड़ी केंद्र की स्थापना कर सेविका-सहायिका की चयन प्रक्रिया शुरू की जाए, जिससे कुपोषितों को सही पोषण मिल सके । 

गौरतलब है कि अनूप मण्डल भ्रष्टाचार के खिलाफ तो लगातार आवाज़ उठाते ही रहे हैं ; साथ ही, लोककल्याणकारी कार्यों पर भी इनकी पैनी नज़र बनी रहती है जिससे आमजन को सही सुविधाएं उपलब्ध हो सकें ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।