Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday, 21 December 2024

राष्ट्रीय नाशीजीव निगरानी प्रणाली ऐप के उपयोग के लिए किसानों को प्रशिक्षण

 केंद्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केंद्र पटना ने  राष्ट्रीय नाशीजीव निगरानी प्रणाली एप  के उपयोग को लेकर किसानों को दिया  प्रशिक्षण 



 किसानों ने मोबाइल में एनपीएसएस एप को  डाउनलोड कर जाना कृषि पैदावार एवं सुरक्षा के बारे में 




पटना: 21.12.2024



केंद्र सरकार के अधीन कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के केंद्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केंद्र पटना द्वारा शनिवार (21/12/2024) को पटना कार्यालय में राष्ट्रीय नाशीजीव निगरानी प्रणाली एप  के उपयोग को लेकर प्रगतिशील किसानों को एकदिवसीय प्रशिक्षण दिया गया साथ ही सभी किसानों के मोबाइल में एनपीएसएस एप को डाउनलोड भी कराया गया। 



प्रशिक्षण कार्यक्रम  विवेक कांत गुप्ता, वनस्पति संरक्षण अधिकारी (पा.रो. वि.) एवं डा. प्रमोद कुमार, संयुक्त निदेशक, मुकेश कुमार, उप निदेशक, एवं  राहुल कुमार, सहायक निदेशक, पौधा संरक्षण, कृषि भवन, मीठापुर, पटना की अध्यक्षता में तथा सैयद अहसन सज्जाद, सहायक वनस्पति संरक्षण अधिकारी, राजेश यादव, सहायक वनस्पति संरक्षण अधिकारी, एवं संदीप कुमार द्विवेदी, सहायक वनस्पति संरक्षण अधिकारी की उपस्थिति में कराया गया ।


प्रशिक्षण कार्यक्रम में एनपीएसएस एप के उपयोग एवं महत्व के विषय में,आईपीएम के महत्व  एवं आईपीएम के सिद्धांत एवं उसके विभिन्न आयामों के बारे में,ट्राईकोडर्मा से बीज उपचार का प्रदर्शन, कीटनाशकों के सुरक्षित एवं संतुलित इस्तेमाल, मनुष्य पर होने वाले कीटनाशकों का दुष्प्रभाव, कीटनाशकों के लेवल एवं कलर कोड, यांत्रिक विधियों जैसे येलो स्टिकी, ब्लू स्टीकी, फेरो मैन ट्रैप, फल मक्खी जाल, लाइट ट्रैप के उपयोग के बारे में और जैविक विधि के इस्तेमाल, मित्र एवं शत्रु कीटों की पहचान, नीम आधारित एवं अन्य वानस्पतिक कीटनाशक के महत्व के बारे में तथा विभिन्न फसलों में लगने वाले कीट/व्याधि की पहचान के बारे में विस्तार से बताया गया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।