एनसीसी के 193 कैडेटों ने दी "ए सर्टिफिकेट" की परीक्षा
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
29:01:2025
मधुबनी : 34 बिहार बटालियन एनसीसी, मधुबनी के कुल 193 कैडेट "ए सर्टिफिकेट" की परीक्षा में 2025 ई. के सत्र में बैठे हैं । ज्ञात हो कि मुजफ्फरपुर ग्रुप के सभी बटालियनों में आज ही यह परीक्षा आयोजित की गई है । परीक्षा में कदाचार रोकने के लिए कैडेटों की लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग की गई । सारे प्रश्न पत्र और ओएमआर शीट सील होकर आए थे । कैडेटों को ओएमआर शीट भरवाने की ट्रेनिंग पिछले कैम्प में दी गई थी । इसके अतिरिक्त कैडेटों को अलग से भी प्रशिक्षित किया गया था । पूरी परीक्षा की लाइव निगरानी पटना में मेजर जनरल ए.एस. बजाज कर रहे थे जबकि मुजफ्फरपुर में ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर नीलकंठ निगरानी कर रहे थे ।
मधुबनी के पंडौल, लौकही के कलुआही और बेनीपट्टी के सोनई में यह परीक्षा आयोजित की गई । यह परीक्षा कमांडिंग अफसर कर्नल नितिन झा की निगरानी में मधुबनी में आयोजित की गई और उनके साथ एनसीसी अफसर मो.शमशीर, एसएनके शर्मा, केशवचन्द्र झा, शशि कपूरजी, ट्रेनिंग जेसीओ सुनील कुमार, सूबेदार कुलदीप राज, हवलदार साजन तमांग सहित कई पीआई स्टाफ उपस्थित थे । दूसरी ओर लौकही प्रखण्ड के कलुआही में बीएचएम धर्मेन्द्र एवं अन्य पीआई स्टाफ ने कैडेटों की परीक्षा संचालित की ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें