Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

गुरुवार, 30 जनवरी 2025

लकशायर में टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

 लकशायर में टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 





न्यूज़ डेस्क : मधुबनी

30:01:2025



 रहिका प्रखंड के ग्राम पंचायत सतलखा लकशायर  में जिला स्तरीय बीसीसी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. सचिव राजेश मंडल,अध्यक्ष अजय पासवान, मो.नाजिम, बाल्मीकि साहनी, कृष्ण चौधरी, जिला प्रवक्ता इंद्रजीत राय, युवा जिला महासचिव मो. मुस्ताक अहमद, पूर्व उपप्रमुख बिस्फी मो. मोहिउद्दीन राजद प्रखंड प्रधान महासचिव कलुआही मिश्रीलाल यादव के उपस्थिति में मुख्य अतिथि युवा नेता आरिफ जिलानी अम्बर सहित विशिष्ट अतिथि युवा राजद जिला सचिव मो.रहीम ने संयुक्त रूप से फीता काट कर मैच का उद्घाटन किया. पहला मैच इस अवसर पर युवा नेता आरिफ जिलानी अम्बर ने कहा कि खेल से शारीरिक मानसिक एवं बौद्धिक विकास के साथ कई प्रकार के बिमारियों से भी मुक्ति मिलती है. इतना ही नहीं खेलों से सामाजिक कौशल का विकास,टीम वर्क की क्षमता,मस्तिष्क विकास, शारीरिक विकास,इम्यूनिटी के लिए फायदेमंद ,भावनात्मक विकास,धैर्य,सहनशीलता आदि का विकास होता है. इसलिए समय समय पर खेल आवश्यक है। इस अवसर पर राजन पासवान, मो. अमशेद,भेदी यादव, विभूति झा,छेदी यादव, मो.एहसान, सूरज पासवान सहित अन्य उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
इग्नू ने एमएससी बायोकैमेस्ट्री (MSc Biochemistry) कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 है।​ एनटीए ने जेईई मेन 2025 सेशन 1 की आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षार्थी jeemain.nta.nic.in पर जाकर इसे चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। इग्नू ने दिसम्बर 2024 टर्म एंड एग्जाम (TEE) के रिजल्ट जारी किया है। आप अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।