Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

शनिवार, 1 फ़रवरी 2025

सरस्वती पूजा के दौरान उपद्रवियों पर नकेल कसने के लिए मधुबनी पुलिस सख्त

 सरस्वती पूजा के अवसर पर शांति-व्यवस्था कायम रखने के लिए एसपी  सख्त 




रिपोर्ट : उदय कुमार झा

मधुबनी : 01:02:2025





सरस्वती पूजा, 2025 के अवसर मधुबनी पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई:-

01.सरस्वती पूजा के सभी पंडालों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी / कर्मी तैनात किए गए है एवं पूजा पंडालों की निगरानी C.C.T.V एवं ड्रोन के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी ।

02.सरस्वती पूजा प्रतिमा के सभी विसर्जन जूलूस का पुलिस के द्वारा विडियोग्राफी कराई जायेगी।

03.शांति भंग करने की संभावना वाले 3726 व्यक्तियों पर BNSS की धारा 135 के तहत 5-5 लाख रूपया का बॉन्ड भरवाया गया है

04.D.J का उपयोग पंडाल / विसर्जन में पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा यदि DJ पाया गया तो जब्त किया जाएगा तथा DJ संचालकों पर FIR / गिरफ्तारी की कार्रवाई की जायेगी।

05.पूरे जिले में 323 DJ संचालकों से 5-5 लाख रूपया का बॉन्ड भरवाया गया है।

06.CCA -3 के तहत 12 व्यक्तियों पर जिला बदर की कार्रवाई की गई है

07.सभी अनुमंडल स्तर पर कुल 5 QRT तैनात की गई है एवं सभी QRT को ANTI RIOT DRILL पुलिस केंद्र मधुबनी में करायी गई है।सरस्वती पूजा के सभी पंडालों पर  दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी/ कर्मी तैनात किए गए है एवं  पूजा पंडालों की निगरानी  C.C.T.V एवं ड्रोन के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
cuet.nta.nic.in पर जारी होने वाला है सीयूईटी रिजल्ट, यहां मिलेगा स्कोर कार्ड