आज जिला फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में आर एफ सी, रामपट्टी के राजघाट के मैदान में जिला फुटबाल लीग प्रतियोगिता का फाइनल मैच एकलब्या झंझारपुर और जेवी एक सी कुआढ छपरारी के बीच खेला गया। मैच के तीसरे मिनट में ही एकलब्या के जर्सी न ० 3 आयुष ने एक शानदार किक के जरिये एक गोल कर दिया । फिर मैच के २०वें मिनट में और 22 वे मिनट में जर्सी न ० 3 आयुष ने दूसरा और तीसरा गोल करके हैट्रिक लगाते हुए अपने टीम 3 गोल से आगे कर दिया।
लग रहा था कि मैच आयुष का ही था, फिर 40 वे मिनट में आयुष ने चौथा गोल भी दाग दिया। मध्यान्तर तक एकलब्या की टीम गोल की बढ़त ले लिया।मैच आरंभ होने से पहले सभी अतिथियो एवं खिलाड़ियो ने इसी 28 जनवरी को दिवंगत हुए पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी सुनील कुमार घोष ( टिकू दा) एवं स्वर्गीय गोबिन्द झा स्मृति में दो मिनट का मौन रखा । मैच के मुख्य अतिथि जिला खेल पदाधिकारी श्री नितीश कुमार और विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री रामप्रीत पासवान थे। फिर मध्यान्तर के बाद 45 वे मिनट में जर्सी न० 10 राजा ने पॉचवा गोल किया। फिर 58वे मिनट में जर्सी न० 3 आयूष ने एक और गोल करके एकलब्या को छः गोल की बढ़त दिला दिया। फिर तुरंत बाद जर्सी न o 9 आलोक ने गोल करके सात गोल से अपनी टीम को विजय दिला दिया। मैच के निर्णायक शम्भु पंजियार , सुभाष कुमार सिंह, सुरेश कुमार राम और राकेश विक्की थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें