तेजस्वी के सामने फफककर रो पड़े मौलाना फिरोज़
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
03:02:2025
मधुबनी : बेनीपट्टी थाना के थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी द्वारा प्रताड़ित किये जाने से आहत मौलाना मो.फिरोज़ के घर जब नेता प्रतिपक्ष और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सोमवार की देर शाम बेनीपट्टी पहुँचे, तो पुलिस द्वारा पीड़ित मौलाना फिरोज़ अपनी आपबीती सुनाते समय फफक-फफककर रो पड़े । उन्होंने तेजस्वी से कहा कि ज़िन्दगी में कभी ऐसी बेरहम पिटाई नहीं हुई थी, जितना इस प्रशिक्षु डीएसपी ने किनारे ले जाकर पीटा मुझे । तेजस्वी यादव शांतचित्त होकर उनकी बातों को सुनते रहे । फिर मीडिया के सामने उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार में प्रशासन नाम की कोई चीज़ नहीं है । नीतीश कुमार अचेतावस्था में हैं । डीजीपी से माँग करूँगा कि इस प्रशिक्षु डीएसपी पर मुकद्दमा की जाए और मौलाना फिरोज़ को न्याय मिले ।
इस अवसर पर मो.अली अशरफ फातमी, राज्यसभा सांसद डॉ. फैयाज अहमद सहित राजद के कई बड़े नेता मौजूद थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें