भारत-नेपाल सीमा सुरक्षा में 48वीं वाहिनी एसएसबी ने नेपाली शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, बाइक भी जब्त
सुमित कुमार राउत की रिपोर्ट
मधुबनी/मधवापुर
मधुबनी जिले मे भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर द्वारा भारत-नेपाल सीमा पर निरंतर की जा रही सतर्क निगरानी और कड़ी कार्रवाई के क्रम में एक और महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
दिनांक 12 अप्रैल 2025 को लगभग 14:30 बजे 48वीं वाहिनी की सीमा चौकी मधवापुर के जवानों ने नियमित गश्ती ड्यूटी के दौरान भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या-295/5 से लगभग पाँच सौ मीटर भारतीय क्षेत्र में एक मोटरसाइकिल पर नेपाली शराब की तस्करी करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार किए गए तस्कर की पहचान राहुल कुमार,उम्र-21वर्ष(लगभग),पिता का नाम-राजेश साहनी,निवासी-ग्राम/पोस्ट/थाना-सिंहवाड़ा,वार्ड संख्या-1, जिला-दरभंगा,बिहार के रूप में हुई है।
जब्त वस्तुओं का विवरण निम्नलिखित है :-
1). गोल्डन ओक (375 मि.ली.)-03 बोतल
2). दिवाले नेपाली सोफी (300 मि.ली.)-62 बोतल
3). ब्लैक ओक (375 मि.ली.)-06 बोतल
4). मैक डॉवेल नंबर 1 (375 मि.ली.)-03 बोतल
5). होंडा शाइन मोटरसाइकिल (पंजीकरण संख्या:-बीआर07एवाई-4065).
ख़बर लिखे जाने तक गिरफ्तार तस्कर, जब्त शराब एवं मोटरसाइकिल को अग्रिम कानूनी कार्रवाई हेतु थाना मधवापुर को सुपुर्द करने की प्रकिया की जा रही है।
इस सफल कारवाई पर 48वीं वाहिनी के कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी ने बताया कि सशस्त्र सीमा बल द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र में किसी भी प्रकार की तस्करी को रोकने हेतु कठोर कदम उठाए जा रहे हैं और ऐसी गतिविधियों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
वहीं, उप कमांडेंट(प्रचालन), संतोष कुमार निमोरिया ने कहा कि यह सफलता जवानों की सतर्कता, त्वरित कार्रवाई और कर्तव्यनिष्ठा का परिणाम है। 48वीं वाहिनी की ओर से सीमा पर शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने का प्रयास लगातार जारी रहेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें