लोगों में दहशत फैलाने के लिए फायरिंग करनेवाले तीन बदमाश गिरफ्तार
रिपोर्ट : नीरज "पिंटू"
मधेपुर
पिस्टल का भय दिखाकर लोगों में दहशत फैलाने के साथ पिस्टल फायरिंग करने के एक मामले में तीन बदमाश गिरफ्तार
धराए बदमाशों के पास से पुलिस ने दो जिंदा कारतूस के साथ लोडेड पिस्टल, 20,100 रुपए, तीन एंड्रॉयड फोन सहित एक बाइक
जब्त किया
रामनवमी मेला में चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान स्टेज पर पिस्टल फायरिंग करने के मामले में पुलिस तलाश कर रही थी गिरफ्तार तीनों बदमाशों को
मधेपुर थानाक्षेत्र के सुंदर विराजित गांव में फोकचाहा के निकट चल रहे रामनवमी मेला में पिस्टल फायरिंग करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने शुक्रवार रात दबोच लिया। यह कार्रवाई मधेपुर थाना के थानाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र राजू, एसआई लक्ष्मण साह, एसआई त्रिवेणी प्रसाद सिंह, एसआई उमेश कुमार चौधरी, एसआई अमित कुमार चौरसिया, एएसआई विकास कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस बलों के सहयोग से रात करीब एक बजे की है। शनिवार दोपहर उक्त बातों की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष प्रकाश चंद्र राजू ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश गांव में चल रहे मेला में रात के समय सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्टेज पर चढ़कर पिस्टल फायरिंग कर रहे थे,जिस घटना का वीडियो पुलिस के पास मौजूद था। इसी मामले में पुलिस को सूचना मिली कि उन्हीं बदमाशों को शुक्रवार रात मेला पर देखा गया है। सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस वहां पहुंची। पुलिस के पहुंचने की भनक लगते ही एक हीरो स्पलेंडर बाइक पर सवार होकर तीनों बदमाश भागने लगे। भाग रहे बदमाशों को पुलिस पदाधिकारियों ने जवानों की मदद से खदेड़कर पकड़ लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि धराए बदमाशों की पहचान फुलपरास थाना क्षेत्र के गोरगामा गांव के वार्ड 15 निवासी मिश्रीलाल मंडल के पुत्र 33 वर्षीय अभिषेक आनंद तथा इसी गांव के वार्ड 14 निवासी मो. इसराइल के 23 वर्षीय पुत्र मो. मिन्हाज एवं मधेपुर थाना क्षेत्र के पौनी गांव के वार्ड 13 निवासी रामदत्त यादव के पुत्र 21 वर्षीय सिकंदर कुमार यादव के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि बदमाशों के पास से पुलिस ने दो जिंदा कारतूस के साथ एक लोडेड पिस्टल, 20,100 रुपए नगद, तीन एंड्रॉयड मोबाइल तथा एक हीरो स्प्लेंडर बाइक जब्त किया है। पुलिस ने मो. मिनहाज के कमर से लोडेड पिस्टल जब्त किया। मिनहाज से पिस्टल के संबंध में पूछताछ करने पर बताया गया कि यह पिस्टल सिकंदर का है जिसे मिनहाज उपयोग कर रहा था। वहीं अभिषेक आनंद के पैंट की जेब से 20100 रुपए बरामद किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश सिकंदर कुमार यादव के विरुद्ध पूर्व में भी मधेपुर थाने में बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज है तथा गिरफ्तार फुलपरास थाना क्षेत्र के दोनों बदमाशों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है। मामले को लेकर थानाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र राजू ने तीनों बदमाशों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट सहित बीएनएस की अन्य सुसंगत धाराओं के तहत स्वयं ही प्राथमिकी दर्ज कराई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें