डाक कर्मचारियों के हित में बुलंद हुई आवाज़ : मधुबनी में एनएफपीई का द्विवार्षिक अधिवेशन सम्पन्न
सिटी रिपोर्टर : मधुबनी
10:04:2025
मधुबनी : डाक विभाग में निजीकरण और शोषण के विरोध में दिखी एकजुटता
एनएफपीई (अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ) डाकिया एवं एमटीएस प्रमंडलीय शाखा, मधुबनी के तत्वावधान में द्विवार्षिक अधिवेशन का आयोजन मधुबनी प्रधान डाकघर के सभागार में किया गया। अधिवेशन की अध्यक्षता अशोक पासवान ने की, जबकि उद्घाटन संघ के सर्किल सचिव कुंदन कुमार सिन्हा ने किया।
मुख्य अतिथि ने निजीकरण और शोषण पर उठाए सवाल
मुख्य अतिथि फूल देव यादव ने अधिवेशन को संबोधित करते हुए डाक कर्मचारियों पर हो रहे सरकारी कुठाराघात और शोषण की कड़ी आलोचना की।
उन्होंने कहा कि पोस्टमैन और एमटीएस कर्मचारी ही डाक विभाग की असली पहचान हैं, और आज भी विभाग का अस्तित्व इन्हीं कर्मचारियों की मेहनत पर टिका हुआ है।
उन्होंने रिक्त पदों की शीघ्र भर्ती और निजीकरण, महंगाई व शोषण के खिलाफ ठोस विरोध करने की अपील की।
स्थानीय समस्याओं व संगठनात्मक पहलुओं पर हुई चर्चा
अधिवेशन में कार्यकारिणी समिति की बैठक भी आयोजित की गई, जिसमें विगत अधिवेशन की समीक्षा, स्थानीय समस्याओं, संगठनात्मक मुद्दों और वार्षिक प्रतिवेदन पर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही आय-व्यय का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया गया।
नए सत्र के लिए पदाधिकारियों का हुआ चुनाव
अधिवेशन के अंत में नए सत्र के लिए पदाधिकारियों का चयन किया गया। कार्यक्रम में रजनीकांत, रामनारायण राय, दिलीप कुमार, प्रमोद कुमार, सुमन कुमार, मनोज शाह सहित कई प्रमुख सदस्यों ने भाग लिया।
धन्यवाद ज्ञापन और मंच संचालन रामनारायण राय ने किया। अधिवेशन में कर्मचारियों के अधिकारों और सम्मान की रक्षा हेतु एकजुटता का संकल्प लिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें