बासोपट्टी में करंट लगने से 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत, जांच में जुटी पुलिस
रिपोर्ट : सुमित कुमार राउत
मधुबनी/बासोपट्टी
मधुबनी जिले के बासोपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत बासोपट्टी पश्चिमी पंचायत के वार्ड संख्या 2 से एक दुःखद घटना सामने आई है, जहां बिजली की करंट लगने से एक 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक व्यक्ति की पहचान भनपट्टी गाँव वार्ड नं 2 निवासी पुरन राम के रूप में किया गया है। वह बासोपट्टी के हाई स्कूल में चपरासी के पद पर कार्यरत था। घटना करीब रात की बताई जा रही है। जब वह अपने घर में अकेले सो रहे थे। जब सुबह उसका लड़का पापा को उठाने गया, तो देखा कि उसको बिजली की करंट लगने से मृत्यु हो गया है।
स्थानीय लोगों के अनुसार,अचानक करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गया। घटना की सूचना मिलते ही थाना की पुलिस थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, अपर थानाध्यक्ष गौरव कुमार, एसआई असरफ अली दल बल के साथ मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेजा गया है। उधर परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों में घटना को लेकर शोक का माहौल है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें