कोरहिया में सड़क दुर्घटना में हुई दो मौत एवं दो घायलों के परिजनों से भाकपा-माले के प्रतिनिधियों ने की मुलाक़ात
* व्यक्त किया शोक एवं श्रद्धांजलि दिया
कई दिनों के बाद भी मृतकों एवं घायल परिजनों को स्थानीय प्रशासन के द्वारा किसी प्रकार की सहायता नहीं देना दुर्भाग्यपूर्ण : भूषण सिंह
दुर्घटना में विद्युत ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होने से अंधकारमय हुआ कोरहिया गांव, पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिलाने के लिए होगा आंदोलन : भाकपा-माले
रिपोर्ट : सुमित कुमार राउत
मधुबनी/जयनगर
मधुबनी जिले के जयनगर प्रखंड में भाकपा-माले,जयनगर के द्वारा प्रखंड सचिव भूषण सिंह प्रखंड कमिटी सदस्य महेश्वर पासवान मो0 शौकत अली श्रवण पासवान मो0 ईद्रीस मो0 मुजबुल रामू पासवान और भोगी पासवान के साथ कोरहिया गांव पहुंच कर 7 अप्रैल 2025 को संध्या में अनियंत्रित पिकअप वाहन से कोरहिया कमला बांध पर चाय दुकान पर चाय पीने के दौरान हुई दुर्घटना में दो मौत एवं दो घायल मजदूरों के परिजनों से मुलाकात कर स्थल की जानकारी लिए और शोक श्रद्धांजलि देते हुए परिजनों को सान्त्वना दिया गया।
ज्ञात हो कि पिकअप दुर्घटना में हुई मृतकों में मो0 तस्लीम,उम्र-70 वर्ष, मो0 शफीक,उम्र-55 वर्ष तथा घायल मो0 जफिर एवं मो0 हुसैनी के परिजनों से देर संध्या तक मुलाकात कर उसके घटना और परिवारों के स्थिति से संबंधित जानकारी लिया गया।
मौके पर भूषण सिंह प्रखंड सचिव ने बताया कि दुर्घटना के दौरान हुए मौत एवं घायल परिवारों को अभी तक किसी प्रकार की सहायता नहीं दिया गया है और विद्युत ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होने के कारण कई दिनों से विद्युत सेवा बिल्कुल ठप है, लेकिन प्रशासन के द्वारा अभी तक पीड़ित परिवारों को किसी भी प्रकार के सहायता नहीं देने की तीव्र निन्दा करते हुए स्थानीय अनुमंडल प्रशासन एवं जिलाधिकारी मधुबनी से अविलम्ब पीड़ित परिवारों को उचित सहायता एवं विद्युत ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग की गई ।
इस मौके पर पार्टी के अन्य लोग एवं स्थानीय भी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें