Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

रविवार, 6 अप्रैल 2025

रामनवमी के अवसर पर श्रीशनि साईं धाम मन्दिर द्वारा निकाली गई पालकी यात्रा

 रामनवमी के अवसर पर श्री शनि साई धाम मंदिर जयनगर के द्वारा निकाली गई पालकी यात्रा




रिपोर्ट : सुमित कुमार राउत

मधुबनी/जयनगर




मधुबनी जिला के जयनगर में रामनवमी के अवसर पर श्री शनि साई धाम मंदिर जयनगर के द्वारा पालकी यात्रा निकाली गई। साई की पालकी शोभायात्रा यात्रा मन्दिर परिसर से शुरू होकर नगर भ्रमण कर पुनः मन्दिर परिसर पहुँची। साईं की पालकी की झलक पाने और पालकी को अपने कंधों पर लेने को लेकर लोगों की काफी भीड़ देखी गई। सड़क किनारे खड़े लोगों के द्वारा पालकी की पूजा कर साईं बाबा की पालकी पर लोगों के द्वारा फूल बरसाया जा रहा था। शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु हाथों में ध्वज लिए ढोल नगारों शंख के धुन पर झूमते नाचते हुए ॐ साईं राम जय श्री राम जय शनिदेव के जयकारे जय घोष लगाया जा रहा था। जय श्री राम उद्घोष जयकारे से क्षेत्र गुंजायमान और धार्मिक अनुष्ठान आयोजन से क्षेत्र भक्तिमय हो गया।

इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय दिखे । वही धार्मिक अनुष्ठान शोभायात्रा में श्रद्धालुभक्त जनों का जनसैलाब उमड़ पड़ा था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
cuet.nta.nic.in पर जारी होने वाला है सीयूईटी रिजल्ट, यहां मिलेगा स्कोर कार्ड