अवैध तरीके से नामांकन में अत्यधिक शुल्क लेने के लिए डी.बी. कॉलेज, जयनगर प्रशासन के खिलाफ सीएसएस ने किया धरना प्रदर्शन कार्यक्रम
सुमित कुमार राउत की रिपोर्ट
मधुबनी/जयनगर
मधुबनी जिला के जयनगर के डी.बी. 0कॉलेज परिसर में छात्र संघर्ष समिति जयनगर के अध्यक्ष वेद प्रकाश यादव के नेतृत्व में अवैध तरीके से नामांकन में अत्यधिक शुल्क लेने के लिए कॉलेज प्रशासन के खिलाफ एकदिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस मौके पर डी.बी. कॉलेज जयनगर के छात्र नेता रंजन कुमार यादव,नूर मोहम्मद,मुन्ना चौधरी, आर.के. कॉलेज मधुबनी के छात्र संघ के अध्यक्ष राहुल पासवान,कोषाध्यक्ष दयानन्द साह,मनी यादव, जे.एन. कॉलेज छात्र संघ के अध्यक्ष राजा कुमार,पूर्व अध्यक्ष किशन कुमार,संजीव यादव,विजय यादव,श्याम सुंदर कुमार,हरिशंकर यादव,राम जी मिश्रा,मुकेश यादव,राजा कुमार सिंह,मुस्कान खातून,गजाला परवीन, रानी कुमारी,गायत्री कुमारी ने संयुक्त रूप से बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन दरभंगा के आदेश के बावजूद डी.बी. कॉलेज जयनगर के द्वारा अनाधिकृत रूप से अनुसूचित जाति एवं जनजाति श्रेणी के छात्रों एवं सभी कोटि के छात्राओं से नामांकन के समय शुल्क लिए जाते हैं। छात्र संघर्ष समिति के सदस्यों ने बताया कि महाविद्यालय प्रशासन के द्वारा अनधिकृत रूप से शुल्क वसूली के विरोध में डी.बी. कॉलेज परिसर में धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके बाद छात्र संघर्ष समिति के सदस्यों का एक शिष्टमंडल डी.बी. कॉलेज जयनगर के प्रधानाचार्य डॉक्टर नंद कुमार से मिलकर अपना मांग पत्र दिया और कहा कि महाविद्यालय प्रशासन के द्वारा अनुसूचित जाति जनजाति श्रेणी के छात्रों एवं सभी कोटि के छात्राओं से नामांकन में नियम के विरुद्ध अवैध रूप से शुल्क नहीं लिये जाने का आग्रह किया।
वही डी.बी. कॉलेज जयनगर के प्रधानाचार्य डॉक्टर नंद कुमार ने बताया कि छात्र संघर्ष समिति के द्वारा पूर्व में दिए गए आवेदन पर विचार विमर्श किया गया। छात्र संघर्ष समिति के सदस्यों के बात सुनी गई। उनकी समस्या को ध्यान में रखते हुए उनका निराकरण किया गया, साथ ही इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। वहीं कॉलेज प्रशासन के द्वारा एक नोटिस भी जारी किया गया, जिसके माध्यम से कहा कि स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024 से 2028 में नामांकन के समय जिन छात्राओं एवं एससी/एसटी छात्रों से नामांकन शुल्क लिया गया है, उन्हें सूचित किया जाता है कि वे अपना शुल्क वापसी हेतु आवेदन महाविद्यालय के लेखा शाखा में जमा करेंगे। बर्सर की नियुक्ति के उपरांत उनका शुल्क वापस कर दिया जाएगा।इसके बाद छात्र संघर्ष समिति के द्वारा धरना समाप्त किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें