Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

सोमवार, 21 अप्रैल 2025

SSB की कार्रवाई में सीमा पर नेपाली शराब एवं चाइनीज़ सेब जब्त : दो तस्कर गिरफ्तार

 एसएसबी की कार्रवाई में भारत-नेपाल सीमा पर दो अलग-अलग कार्रवाई में नेपाली शराब एवं चाइनीज सेब जब्त, दो तस्कर भी धराये 




रिपोर्ट : सुमित कुमार राउत

मधुबनी : 21:04:2025




मधुबनी जिले में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर द्वारा सीमा क्षेत्र में निरंतर रूप से चलाए जा रहे तस्करी के विरुद्ध अभियानों के अंतर्गत रविवार को दो अलग-अलग कार्यवाही में नेपाली शराब एवं चाइनीज सेब को जब्त किया गया।



पहली जब्ती की कार्रवाई निम्नलिखित है :-

दिनांक 20/04/2025 को लगभग 16:40बजे सीमा चौकी पिपरौन के जवानों द्वारा विशेष गश्ती के दौरान भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या-284/35 से लगभग डेढ़ किलोमीटर, भारतीय क्षेत्र में की गई कार्रवाई में नेपाल से तस्करी कर लाई जा रही नेपाली सोफी (300 मि.ली.) 1170  बोतल शराब को जब्त किया गया। जब्त शराब को अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस थाना हरलाखी के सुपुर्द कर दिया गया है। 



दूसरी जब्ती निम्नलिखित है :-


दिनांक 20/04/25 को समय लगभग 21:14बजे, सीमा चौकी महादेवपट्टी के जवानों द्वारा भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या-283/19 से लगभग एक सौ मीटर भारतीय क्षेत्र में रात्रि नका ड्यूटी के दौरान नेपाल से भारत में अवैध रूप से तस्करी कर लाए जा रहे चाइनीज सेब की 23 पेटी जब्त कर अग्रिम कार्रवाई हेतु सीमा शुल्क कार्यालय पिपरौन के सुपुर्द कर दिया गया है। तस्करों का पीछा किया गया, लेकिन तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर नेपाल भाग गए। 


इस बाबत गोविंद सिंह भंडारी, कमांडेंट, 48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर ने अपने वक्तव्य में कहा कि, “सीमा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों, विशेषकर तस्करी के विरुद्ध सशस्त्र सीमा बल की कार्रवाई सतत और प्रभावी रूप से जारी है। हम चौकसी और सतर्कता से तस्करी और अन्य अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखे हुए है। हम इस प्रकार की गतिविधियों के खिलाफ और अधिक सख्त कार्रवाई जारी रखेंगे।"

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
cuet.nta.nic.in पर जारी होने वाला है सीयूईटी रिजल्ट, यहां मिलेगा स्कोर कार्ड