Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

मंगलवार, 6 मई 2025

पिछले 24 घंटों के अंदर मधुबनी पुलिस की बड़ी कार्रवाई

 पिछले 24 घंटों के अंदर मधुबनी पुलिस की बड़ी कार्रवाई






न्यूज़ डेस्क : मधुबनी

दिनांक 06.05.2025


विगत 24 घंटे में विशेष अभियान चलाकर 28 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए 86 वारंट, 228 सम्मन, 31 इश्तेहार एवं 06 कुर्की का किया गया निष्पादन।


 20 वारंटी को किया गया गिरफ्तार।


श्री योगेन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक, मधुबनी द्वारा किये गये निर्देश के आलोक में असामाजिक तत्वों/अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं शराब के सेवन/बिक्री/भंडारण/निर्माण/परिवहन/आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी धवस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक-05.05.2025 को विशेष अभियान चलाया गया, इस अभियान में कुल-28 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें शराब कारोबार में-01, वारंट में-20, हत्या के कांड में-02, SC/ST एक्ट -02,एवं अन्य में 03 अभियुक्त शामिल हैं। 


              पुलिस अधीक्षक, मधुबनी के निर्देश में विगत 24 घंटे में विशेष अभियान चलाकर 28 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 86 वारंट, 228 सम्मन, 31  इश्तेहार एवं 06 कुर्की का निष्पादन किया गया।

 

जिले में अपराध नियंत्रण एवम यातायात सुरक्षा के दृष्टिकोण से कुल 73 वाहनों से- 1,30,500 / रुपया जुर्माना वसूली गई। साथ ही जिला अंतर्गत देशी/विदेशी शराब-1131.110 लिटर, 01 चार पहिया वाहन 07 मोटरसाईकिल, 02 साईकिल बरामद।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
cuet.nta.nic.in पर जारी होने वाला है सीयूईटी रिजल्ट, यहां मिलेगा स्कोर कार्ड