Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

गुरुवार, 15 मई 2025

वेपर लाइट की कमी से लोग परेशान

 वेपर लाइट की कमी से लोग परेशान



 

सिटी रिपोर्टर : संदीप कुमार

मधुबनी : 15:05:2025



महिला कॉलेज रोड से पूरब लगे बिजली के खंभे पर लगी वेपर लाइट की ऊंचाई कम होने के कारण एक ट्रक से टकरा गई।

 यह घटना कई सप्ताह पहले हुई, लेकिन निगम की उदासीनता के कारण अभी तक मरम्मत नहीं हो पाई है।


घटना के दिन मोहल्लेवासियों की सुबह नींद खुली तो उन्होंने तत्काल वेपर लाइट को हटाकर सुरक्षित स्थान पर रख दिया ताकि कोई अन्य दुर्घटना न हो। इसके बावजूद महीनों बीत चुके हैं, लेकिन नगर निगम के इलेक्ट्रीशियन द्वारा न तो लाइट को दोबारा लगाया गया है और न ही कोई वैकल्पिक व्यवस्था की गई है।


हर शाम लगभग 200 मीटर क्षेत्र में अंधेरा छा जाता है जिससे स्थानीय लोगों, खासकर महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को आवागमन में काफी परेशानी होती है।


स्थानीय निवासियों ने नगर निगम से मांग की है कि तत्काल मिस्त्री भेजकर खंभे पर वेपर लाइट या नई पाइप लाइट लगाई जाए, ताकि मोहल्ले में रोशनी बहाल हो सके और दुर्घटनाओं से बचाव हो

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
cuet.nta.nic.in पर जारी होने वाला है सीयूईटी रिजल्ट, यहां मिलेगा स्कोर कार्ड