विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर एनसीसी के 10 कैडेटों ने किया रक्तदान
उदय कुमार झा : 14:06:2025
मधुबनी : 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस मनाया जाता रहा है । इस अवसर पर आर.के.कॉलेज स्थित 1/34 एनसीसी कंपनी के कैडेट विपिन कुमार, एलएनजे कॉलेज, झंझारपुर के 2/34 कंपनी के कैडेट प्रभाकर कुमार, दुर्गेश कुमार, सदानन्द कुमार, प्रभाष कुमार एवं सुमित कुमार सुमन तथा डी.बी.कॉलेज, जयनगर स्थित 4/34 कंपनी के कैडेट राहुल कुमार, दीपक कुमार, सरोज कुमार एवं पंकज कुमार ने मधुबनी के सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान किया । इस अवसर पर खास बात यह रही कि ग्रामीण परिवेश में रहनेवाले कैडेटों में रक्तदान के प्रति ज्यादा उत्साह देखने को मिला ।
रक्तदान के समय जयनगर के सीनियर कैडेट शिवम कुमार , सूबेदार रामलाल, बीएचएम साजन तमांग, लश्कर अशोक कुमार, सीनियर कैडेट सलोनी कुमारी, ज्योति कुमारी, काजल कुमारी रक्तवीरों की हौसलाअफजाई कर रहे थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें