Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

शनिवार, 14 जून 2025

समस्तीपुर में NCC के दो प्रशिक्षकों एवं 18 कैडेटों ने किया रक्तदान

 समस्तीपुर में NCC के दो प्रशिक्षकों एवं 18 कैडेटों ने किया रक्तदान




रिपोर्ट : उदय कुमार झा : 14:06:2025



समस्तीपुर : विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर 12 बिहार बटालियन एनसीसी, समस्तीपुर के विभिन्न कम्पनियों के कुल अठारह कैडेटों के साथ ही दो पीआई स्टाफ ने भी रक्तदान कर समाजसेवा के अपने उत्तरदायित्व का परिचय दिया । इस भीषण गर्मी में रक्तदान करने के लिए उत्साहित कैडेट समय पर रक्तदान केन्द्र पर उपस्थित हो गए । 


   अंडर अफसर मन्तोष कुमार, विकास कुमार ठाकुर, कैडेट रिया कुमारी, धीरज कुमार,अभिषेक कुमार, सूरज कुमार, धर्मेंद्र कुमार, मो.जियाउल हक़, विकेश कुमार,रजनीश कुमार, सोनू कुमार, साजन कुमार, सार्जेंट समीर कुमार सिंह, कैडेट संकल्प कुमार, सत्यम कुमार,विकाश राम, रजनीश कामत एवं शिवम कुमार आज के रक्तदान के रक्तवीर बने । साथ ही, इन कैडेटों के दो सैन्य प्रशिक्षक ट्रेनिंग जेसीओ महेंद्र भगत एवं कमल राणा ने भी रक्तदान किया । 

 


 इन रक्तवीरों की हौसलाअफजाई के लिए पूर्व सीनियर अंडर अफसर राजकुमार के साथ ही सीनियर डिवीज़न/विंग के कई कैडेट रक्तदान केंद्र पर मौजूद थे । 

  ये सभी रक्तवीर खुद तो रक्तदान किये ही हैं, साथ ही इनके डोनर कार्ड से कई जिंदगियों की जान बचाई जा सकती है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
cuet.nta.nic.in पर जारी होने वाला है सीयूईटी रिजल्ट, यहां मिलेगा स्कोर कार्ड