विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर एनसीसी कैडेटों ने किया रक्तदान
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
14:06:2025
मोतिहारी : विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर 25 बिहार बटालियन एनसीसी, मोतिहारी के कैडेटों ने अपनी बटालियन मुख्यालय में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान किया । सूबेदार मेजर महेश पाटिल की देखरेख में रक्तदान शिविर आयोजित हुआ । इसमें अंडर अफसर आलोक कुमार, अंडर अफसर अभय कुमार , कैडेट पप्पू कुमार, अंकुश कुमार, रतन लाल कुमार, रविभूषण कुमार, नीतू कुमारी एवं मुस्कान कुमारी ने उत्साह के साथ रक्तदान किया । इस अवसर पर सूबेदार मेजर महेश पाटिल ने कहा कि एनसीसी कैडेट न केवल युद्धकौशल सीखते हैं, बल्कि अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को भी सीखते हैं और हर मुसीबत की घड़ी में समाजसेवा के लिए खुद को प्रस्तुत करते हैं । रक्तदान कर एनसीसी कैडेटों ने दूसरों की ज़िंदगी बचाने का संदेश पूरे समाज को दिया है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें