बिहार पुलिस को मिले कई नए डीएसपी : शपथग्रहण समारोह सम्पन्न
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
मधुबनी : 13:06:2025
बिहार पुलिस अकादमी, राजगीर में आज कुल 26 परिवीक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षकों/समादेष्टा का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया । साथ ही, इन सभी उपाधीक्षकों का प्रशिक्षण के समय ही जिला भी आवंटित कर दिया गया था ।
खालिद हयात को सहरसा, ऋषभ आनंद को सीवान, तरुण कुमार पांडेय को खगड़िया, मो.फैसल चाँद को सारण, रौशन कुमार को दरभंगा, अभिषेक चौबे को मुंगेर, मिथिलेश कुमार तिवारी को मुंगेर, अब्दुर्रहमान को कटिहार, अमरजीत तिवारी को बेगूसराय, अभिनव कुमार को गया, समीर कुमार सिंह को रोहतास, अभिषेक कुमार को गया, सुश्री ज्योति कुमारी को औरंगाबाद, सुश्री इशानी सिन्हा को भोजपुर,सुश्री शिवानी श्रेष्ठा को मुज़फ़्फ़रपुर, राजन कुमार को नवादा,चित्रा कुमारी को पूर्णियाँ, श्रीमती पिंकी कुमारी को गया, अंकित कुमार को बगहा, विनय कुमार रंजन को पटना, देव आशीष हंस को सारण, पौरुष अग्रवाल को नवादा, सन्नी दयाल को अपराध अनुसंधान विभाग,मो.शाहनवाज़ अख्तर को रोहतास एवं सुश्री स्नेही सोनल ( ज़िला समादेष्टा) को गृह रक्षा वाहिनी, बिहार, पटना ज़िला आवंटित किया गया है ।
इन सबके अतिरिक्त, झारखंड पुलिस मुख्यालय, राँची की प्रोबेशनर डीएसपी सुश्री हर्षिता रश्मि भी बिहार के पुलिस अकादमी, राजगीर से ही प्रशिक्षण लेकर निकली हैं , जो इस प्रशिक्षण अकादमी के लिए गौरव की बात है ।
बिहार के सभी प्रशिक्षु डीएसपी अपने आवंटित जिलों में योगदान करेंगे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें