Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

बुधवार, 11 जून 2025

इलेक्ट्रॉनिक शो रूम में हुई चोरी का मधुबनी पुलिस ने किया उद्भेदन

 मधुबनी पुलिस द्वारा Electronic show room  में की गई चोरी का एक सप्ताह के अन्दर उद्भेदनः-

Refrigerators,Battery, washing machine  सहित अन्य सामान के साथ 03 चोर गिरफ्तार




मधुबनी : 11:06:2025



दिनांक-03.06.2025 को समय करीब 07ः30 बजे सुबह में सूचना प्राप्त हुई कि विवेक पंजियार पिता-चन्देश्वर पंजियार सा०-महराजगंज वार्ड नं0-08, थाना-नगर जिला-मधुबनी के भच्छी स्थित वेयर हाउस गोदाम से अज्ञात चोरों के द्वारा ए०सी०, फ्रिज, वासिंग मशीन, बैटरी, स्टेबलाईजर एवं अन्य इलेक्ट्रोनिक सामान चोरी कर ली गई है, जिसके आलोक में नगर थाना कांड सं0-234/25, दिनांक-03.06.25, धारा-305/334(1) बी०एन०एस० के अन्तर्गत कांड दर्ज किया गया ।

मानवीय, वैज्ञानिक, तकनिकी अनुसंधान एवं करीब 50 सी०सी०टी०वी० कैमरा के अवलोकन से चोरी में इस्तेमाल किये गये वाहन पिकअप वैन एवं अज्ञात चोरों की पहचान करते हुये चोरी गये सामान के साथ कुल 03 व्यक्तियों को गिरफतार किया गया जिनके निशानदेही पर चोरी गये सामान के साथ चोरी में इस्तेमाल वाहन पिकअप वैन को बरामद किया गया है तथा चोरी में संलिप्त पिकप वैन रजि० नं०-BR-06GE-9175 के चालक 01. गणेश ठाकुर पिता-रामाशीष ठाकुर सा०-ब्रह्ममपुरा वार्ड नं0-03 थाना-ब्रह्ममपुरा जिला-मुजफ्फरपुर के घर से चोरी गई एक फ्रिज बरामद किया गया है । पूछताछ के क्रम में चालक गणेश ठाकुर के द्वारा बताया गया कि चोरी में लालबाबू सहनी एवं संजीव सहनी शामिल थे तथा चोरी के सामान को 01. भोला कुमार 02. संजीत कुमार दोनो पिता-देवेन्द्र साह उर्फ लक्ष्मण साह सा०-भीखनपुर थाना-अहियापुर जिला-मुजफ्फरपुर को 40,000 (चालिस हजार रूपया) में बेचे हैं तत्पश्चात चालक गणेश ठाकुर के निशानदेही पर भोला कुमार एवं संजीव कुमार के घर से कांड में चोरी गई गई सामान (फ्रिज, वासिंग मशीन, बैटरी, स्टेबलाईजर) बरामद किया गया है तथा चोरी के सामान के साथ उक्त दोनों अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। चोरी में संलिप्त लालबाबू सहनी एवं संजीव सहनी के विरूद्ध गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है।

गिरफ्तारीः-

1. गणेश ठाकुर पिता-रामाशीष ठाकुर सा०-ब्रह्ममपुरा वार्ड नं0-03 थाना-ब्रह्ममपुरा जिला-मुजफ्फरपुर।

2. भोला कुमार पिता-देवेन्द्र साह उर्फ लक्ष्मण साह सा०-भीखनपुर थाना-अहियापुर जिला-मुजफ्फरपुर।

3. संजीत कुमार पिता-देवेन्द्र साह उर्फ लक्ष्मण साह सा०-भीखनपुर थाना-अहियापुर जिला-मुजफ्फरपुर


बरामदगी-

01. एल०जी० कम्पनी का फ्रिज-02

02. एल०जी० कम्पनी का वासिंग मशीन-01

03. विन्डसौर कम्पनी का बैटरी-03

04. लिवगाड कम्पनी का बैटरी-01

05. सेरवोकॉन कम्पनी का स्टेपलाईजर-20

06. पिकपभान-01, रजि० नं०-BR-06GE-9175

07. मेट्रोला किपेड मोबाईल-01

08. सेमसंग गेलेक्सी ए 13 मोबाईल-01

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
इग्नू ने एमएससी बायोकैमेस्ट्री (MSc Biochemistry) कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 है।​ एनटीए ने जेईई मेन 2025 सेशन 1 की आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षार्थी jeemain.nta.nic.in पर जाकर इसे चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। इग्नू ने दिसम्बर 2024 टर्म एंड एग्जाम (TEE) के रिजल्ट जारी किया है। आप अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।