Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

शनिवार, 21 जून 2025

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एनसीसी कैडेटों में योग के प्रति दिखा उत्साह

 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एनसीसी कैडेटों में योग के प्रति दिखा उत्साह





रिपोर्ट : उदय कुमार झा

मधुबनी : 21:06:2025




मधुबनी : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 34 बिहार बटालियन एनसीसी, मधुबनी के कैडेटों ने योग प्रशिक्षक 4 गोरखा राइफल्स के हवलदार साजन तमांग के निर्देशन में योगाभ्यास किया । कमांडिंग अफसर कर्नल नितिन झा खुद वहाँ उपस्थित थे जबकि एएनओ डॉ. शिवनंदन कुमार शर्मा, सूबेदार मेजर के.बी.आले, सूबेदार सुनील कुमार सहित कई जेसीओ, एनसीओ, कैडेट ललन कुमार साहु, कंचन कुमारी, पूजा कुमारी, शिवानी कुमारी, सरगम कुमारी सहित लगभग 80 कैडेट योग शिविर में उपस्थित होकर विभिन्न प्रकार के योग सीखे । योग शिविर खेल भवन में आयोजित किया गया । प्रशिक्षक ने विभिन्न आसनों को करने की विधि समझाते हुए उसके लाभों के बारे में भी बताया । 


       इसी बटालियन के कैडेटों ने डी.बी.कॉलेज, जयनगर, सर्वोदय उच्च विद्यालय, बैंगरा (मधवापुर) तथा उच्च विद्यालय पंडौल के परिसर में योग दिवस के अवसर पर योगासनों को सीखा और योगाभ्यास किया । इन सभी संस्थानों में एएनओ के साथ ही सेना के योग प्रशिक्षक उपस्थित थे । योग दिवस के दौरान लड़कियों में भी योग सीखने के प्रति खासा उत्साह देखा गया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
cuet.nta.nic.in पर जारी होने वाला है सीयूईटी रिजल्ट, यहां मिलेगा स्कोर कार्ड