योग करने से तन और मन रहता स्वस्थ : कर्नल आर.एस. रावत
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
21:06:2025
दरभंगा : चंद्रधारी मिथिला कला महाविद्यालय, दरभंगा के परिसर में शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक योग शिविर का आयोजन किया गया । इस अवसर पर 8 बिहार बटालियन एनसीसी, दरभंगा के कमांडिंग अफसर कर्नल आर.एस.रावत ने उपस्थित पदाधिकारियों एवं कैडेटों को सम्बोधित करते हुए कहा कि योग एक ऐसा विज्ञान है, जिसे हर इंसान को अपने जीवन में अपनाना चाहिए । कुछ देर के नियमित योगाभ्यास से इन्सान तन और मन - दोनों से स्वस्थ रहता है । अतः हर आदमी को कुछ समय निकालकर योग करना चाहिए ।
इस योग शिविर में सीनियर डिवीज़न के 70 कैडेट एवं सीनियर विंग की 55 कैडेट उपस्थित हुए । योग शिविर में महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. मुश्ताक अहमद, एएनओ ले.डॉ. शैलेन्द्र श्रीवास्तव के साथ ही 8 बिहार बटालियन एनसीसी के सूबेदार जगत सिंह, नायब सूबेदार अमित सिंह, हवलदार टी.बी.गुरुंग,शंकर राई एवं इकबाल सिंह, सीनियर अंडर अफसर विक्रम सिंह गौतम उपस्थित थे । सभी कैडेटों में योग दिवस को लेकर काफी उत्साह देखा गया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें