*सर्टिफिकेट वितरण के साथ "फुटबॉल समर कैंप" का हुआ समापन। नेपाल के कोच के द्वारा दी जा रही थी ट्रेनिंग: सुनील कुमार*
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
20:06:2025
*मधुबनी:* जिले में पहली बार 10 दिवसीय "फुटबॉल समर कैंप" का समापन शुक्रवार सुबह को हो गया। मौके पर डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन मधुबनी के सचिव सुनील कुमार मीडिया ने बात करते हुए जानकारी दिया कि एसोसिएशन द्वारा छोटे बच्चों की सक्रियता बढ़ाने और उनको तरासने के लिए जिले में पहली बार "फुटबॉल समर कैंप" का आयोजन किया जा रहा था। 10 दिवसीय फुटबॉल कोचिंग का आयोजन मधुबनी शहर के प्रतिष्ठित आर० के० कॉलेज ग्राउंड में किया जा रहा था। इस समर कैंप में जिले भर के करीब 60 बच्चे और बच्चियां ने भाग लिया। "फुटबॉल समर कैंप" में 10 वर्ष से ऊपर के सभी वर्गों और सीनियर बच्चों को मंगलवार प्रातः 6: 30 से 8:30 एवं संध्या 4 से 6 बजे तक नेपाल के मान्यता प्राप्त चर्चित कोच श्याम सुंदर सिंह के द्वारा फुटबॉल के विभिन्न कौशल का प्रशिक्षण दिया जा रहा था।
वहीं मिथिलांचल स्पोर्ट्स फाउंडेशन सह डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन के एग्जीक्यूटिव मेंबर कुमार नन्द किशोर उर्फ पप्पू जी ने कहा कि 10 जून से 2025 से 20 जून 2025 तक जिले में पहली बार हम लोगों ने समर कैंप का आयोजन करवाया। समर कैंप से पहले भी फाउंडेशन कुछ बच्चों को निःशुल्क कोचिंग भी करवा था। 10 जून से आर० के० कॉलेज ग्राउंड में आयोजित किए गया 10 दिवसीय "फुटबॉल समर कैंप" में प्रातः दो घंटे और दोपहर के सत्र में दो घंटे, यानी कुल 4 घंटे का ट्रेनिंग दिया गया। इस प्रकार 10 दिनों में कुल 40 घंटे का विशेष ट्रेनिंग नेपाल के मान्यता प्राप्त चर्चित कोच श्याम सुंदर सिंह के द्वारा समर कैंप के तहत दिया गया।
वहीं नेपाल के मान्यता प्राप्त चर्चित कोच श्याम सुंदर सिंह ने कहा कि मधुबनी जिला फुटबॉल में अपना एक स्थान रखता है। समर कैंप में आए हुए बच्चों के बीच प्रतिभा साफ नजर आई है। जरूरत है कि इसको इसको कोचिंग और अन्य तरीके से आगे निखारने की जरूरत है, जिससे कि ये और भी आगे बढ़ सकें। साथ ही यह आवश्यक है कि हमने बच्चों को जो सिखाया है उसका बच्चे निरंतर अभ्यास करें। कुछ बच्चों में हमें एक अलग प्रतिभा नजर आई है, उन पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
मौके पर "फुटबॉल समर कैंप" के आयोजन के उपलक्ष्य पर डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने कहा कि हम जिले में आयोजित हो रहे पहले फुटबॉल समर कैंप में शामिल सभी बच्चों और उनके अभिवावकों को हम धन्यवाद देना चाहेंगे, कि उन्होंने अधिक संख्या में भाग लेकर इस समर कैंप के आयोजन को सफल बनाया। हम बरसात के बाद भविष्य में इस तरह एक और भी बेहतर आयोजन करने का प्रयास करेंगे। समर कैंप में बच्चों के लिए ठंडा पानी, ब्रेड, केला इत्यादि के नाश्ते का भी इंतजाम किया गया था। मौके पर जिला डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन मधुबनी के कोषाध्यक्ष संजीव यादव, व्यवस्था सचिव राकेश कुमार विक्की, एग्जीक्यूटिव मेंबर अजय धारी सिंह, पूर्व खिलाड़ी दीपू कुमार राम, डॉ० पी० बैरागी, प्रभाकर कुमार उर्फ सोनू इत्यादि ने समर कैंप के सफल आयोजन संपन्न होने पर अपनी शुभकामना दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें