Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

मंगलवार, 15 जुलाई 2025

06 जुलाई से 14 सितम्बर तक चलेगा दस्त नियंत्रण पखवाड़ा

 सिविल सर्जन ने स्टॉप डायरिया अभियान की शुरुआत की


16 जुलाई से 14 सितंबर तक चलेगा दस्त नियंत्रण पखवाड़ा




मधुबनी सिटी रिपोर्टर : संदीप कुमार

मधुबनी : 15 :07: 2025


 डायरिया जैसी जानलेवा बीमारी से बच्चों को बचाने के लिए मंगलवार को मधुबनी सदर अस्पताल परिसर में स्टॉप डायरिया अभियान की शुरुआत की गई। सिविल सर्जन डॉ. हरेंद्र कुमार ने फीता काटकर अभियान की शुरुआत की । इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी एवं यूनिसेफ प्रतिनिधियों ने पौधा भेंट कर सिविल सर्जन का स्वागत किया।


सीएस ने बताया कि 16 जुलाई से 14 सितंबर तक चलने वाले इस दो महीने के पखवाड़े में आशा कार्यकर्ता जिले के 21 प्रखंडों के घर-घर जाकर 0 से 5 वर्ष के बच्चों को ओआरएस का पैकेट और जिंक की गोली वितरित करेंगी। दस्त से पीड़ित बच्चों को 2 ओआरएस पैकेट और 14 जिंक टेबलेट दी जाएंगी।


विदित हो कि मधुबनी जिले में 10.80 लाख घरों में 8.27 लाख बच्चों को लक्षित किया गया है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने 10.12 लाख ओआरएस पैकेट और 1.04 करोड़ जिंक टेबलेट की व्यवस्था की है। यह अभियान 3858 आंगनबाड़ी केंद्रों द्वारा संचालित होगा।


जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एस.के. विश्वकर्मा ने बताया कि ओआरएस और जिंक की गोली डायरिया से बच्चों को बचाने में अत्यंत प्रभावी होती है। यूनिसेफ प्रतिनिधि प्रमोद कुमार झा ने कहा कि अभियान के तहत स्वच्छता को लेकर भी लोगों को जागरूक किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
cuet.nta.nic.in पर जारी होने वाला है सीयूईटी रिजल्ट, यहां मिलेगा स्कोर कार्ड