2585 लीटर विदेशी शराब एवं 01 बस एवं ट्रक के साथ 05 शराब कारोबारी भैरवस्थान थाना क्षेत्र से गिरफ्तार
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
01:07:2025
दिनांक 30.06.2025 झंझारपुर अनुमंडल के भैरवस्थान थाना को मद्य निषेध इकाई, पटना द्वारा गुप्त सूचना मिली कि 08 चक्का ट्रक पर नींबू लादकर और बियर छुपाकर असम से गुजफ्फरपुर की ओर उक्त वाहन जा रहा है। भैरवस्थान थाना द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए नरूआर पुल के पास स्थित पेट्रोल पंप के पास उक्त वाहन की तलाशी के क्रम में 197 कार्टन कुल-4728 बोतल, जिसकी कुल मात्रा-2364 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ। उक्त विदेशी शराब का परिवहन करने में 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
फिर दूसरी गुप्त सुचना मिली कि दिल्ली से आ रही यात्री बस में अवैध शराब छुपाकर लौकहा की ओर भेजी जा रही है। भैरवस्थान थाना द्वारा इस सूचना पर तत्क्षण कार्रवाई करते हुए उक्त गाड़ी का पीछा करते हुए NH-27 स्थित नमस्ते होटल के सामने गाड़ी को रोककर विधिवत तलाशी के क्रम में गाड़ी के पीछे बने सीट के नीचे डिक्की से कुल मात्रा 221 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ । उक्त विदेशी शराब का परिवहन करने में 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें