झंझारपुर में डॉक्टर के पुत्र के अपहरण का दिनदहाड़े प्रयास
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
30:06:2025
झंझारपुर : झंझारपुर स्थित मैक्स हॉस्पिटल के डॉ. सत्यदेव के नौ वर्षीय पुत्र कार्तिकेय उर्फ शिवम का आज दिनदहाड़े अपहरण का प्रयास तीन अपराधियों ने किया ।
विदित हो कि नौ वर्षीय छात्र कार्तिकेय उर्फ शिवम डी.ए.वी.स्कूल, झंझारपुर में पाँचवीं कक्षा का छात्र है । प्रतिदिन स्कूल खुलने के समय वह अपने ड्राइवर के साथ गाड़ी से स्कूल आता है । सोमवार को स्कूल के अंदर जाने के लिए जैसे ही वह अपने वाहन से निकला और स्कूल की ओर बढ़ा तो वहाँ पहले से ही घात लगाए खड़े तीन नकाबपोश अपराधियों ने झपटकर कार्तिकेय को पकड़ा और अपहरण कर भागने की कोशिश करने लगा । किन्तु, सतर्क ड्राइवर उन अपराधियों पर टूट पड़ा और बच्चे को किसी तरह छुड़ाकर स्कूल के अंदर भागने को कहा । साथ ही, एक अपराधी को पकड़ भी लिया । किन्तु, जब बाँकी दो अपराधियों ने ड्राइवर पर हमला कर उसके मुँह, आँख आदि पर चोट किया तो अकेला ड्राइवर लाचार हो गया । फलतः उसकी गिरफ्त में आया अपराधी छूट गया और फिर तीनों अपराधी वहाँ से भाग गए ।
झंझारपुर के मुख्य सड़क पर दिनदहाड़े आज जिस प्रकार इन अपराधियों ने दुस्साहस किया, उससे झंझारपुर वासियों में खौफ देखा गया । पुलिस का कोई भी खौफ जैसे अपराधियों में बिल्कुल नहीं है । यद्यपि इस घटना के बाद पुलिस की चहलकदमी तेज़ हो गई है और देखना है कि पुलिस कब तक इन अपराधियों को पकड़ने में सफल हो पाती है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें