एनसीसी में रैंक सेरेमनी का हुआ आयोजन
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
मधुबनी : 04:07:2025
मधुबनी : 34 बिहार बटालियन एनसीसी, मधुबनी के दो ट्रूप - वाट्सन स्कूल एवं जवाहर नवोदय विद्यालय, रांटी के एनसीसी कैडेटों के बीच रैंक सेरेमनी आयोजित किया गया । ज्ञात हो कि पिछले दिनों एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, मुज़फ़्फ़रपुर में मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुज़फ़्फ़रपुर, छपरा, मोतिहारी स्थित कुल सात बटालियनों के जूनियर डिवीज़न, जूनियर विंग, सीनियर डिवीजन एवं सीनियर विंग के एनसीसी कैडेटों के बीच "बेस्ट कैडेट प्रतियोगिता" का आयोजन किया गया था । इस प्रतियोगिता में मधुबनी के वाट्सन स्कूल स्थित जूनियर डिवीज़न के कैडेट हिमांशु कुमार ने प्रथम स्थान एवं जवाहर नवोदय विद्यालय, रांटी की शिवांगी झा ने जूनियर विंग में प्रथम स्थान प्राप्त कर बेस्ट कैडेट का खिताब जीत लिया ।
इसके बाद आज बटालियन मुख्यालय में कर्नल नितिन झा ने हिमांशु कुमार को रैंक प्रदान कर वाट्सन स्कूल के ट्रूप का सार्जेंट बनाया । इस अवसर पर वाट्सन स्कूल के एएनओ डॉ. एस.एन.के.शर्मा एवं सूबेदार सुनील कुमार उपस्थित थे । इसके बाद जवाहर नवोदय विद्यालय में कैडेट शिवांगी झा को सार्जेंट, कैडेट प्रियंबदा कृष्णा एवं विवेक कुमार को कॉर्पोरल तथा कैडेट हिमांशु कुमार को लांस कॉर्पोरल का रैंक कर्नल नितिन झा द्वारा प्रदान किया गया ।
नवोदय विद्यालय में इस अवसर पर वहाँ के प्रिन्सिपल डॉ. प्रमोद कुमार महतो, एएनओ सूरज कुमार, एएनओ डॉ. एस.एन.के.शर्मा एवं सूबेदार सुनील कुमार थे । रैंक लगाकर और प्रोन्नति पाकर सभी कैडेटों के चेहरे खिल उठे और कर्नल नितिन झा ने सभी का मनोबल बढ़ाते हुए निरन्तर प्रगतिपथ पर बढ़ते रहने की सलाह दी ।
गौरतलब है कि विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के कुल 27 एनसीसी कैडेटों के बीच वर्त्तमान प्रशिक्षण सत्र के प्रशिक्षण के विभिन्न कार्यों में विशिष्ट प्रदर्शन हेतु बटालियन की ओर से कुल 72000/- रुपया प्रोत्साहन राशि के रूप में उनके बैंक खातों में भेज दिया गया है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें