Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

शनिवार, 26 जुलाई 2025

34 बिहार बटालियन एनसीसी द्वारा कारगिल विजय दिवस समारोह आयोजित

 एनसीसी द्वारा कारगिल विजय दिवस समारोह आयोजित





रिपोर्ट : उदय कुमार झा

मधुबनी : 26:07:2025




जवाहर नवोदय विद्यालय, रांटी के सभागार में 34 बिहार बटालियन एनसीसी, मधुबनी द्वारा कारगिल विजय दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया । 


सर्वप्रथम कारगिल की लड़ाई को दर्शाते हुए देशभक्ति से ओतप्रोत प्रेरणादायक वीडियो दिखलाया गया । उसके बाद कारगिल की लड़ाई में पाकिस्तानी फौज के छक्के छुड़ाने वाले 12 महार रेजीमेंट के अवकाशप्राप्त सूबेदार मेजर कृष्णकांत झा ने अपना युद्ध अनुभव कैडेटों के समक्ष प्रस्तुत किया । उनके साथ कारगिल के योद्धा कोर ऑफ सिग्नल्स के हवलदार ए.के.चौधरी एवं एयरफोर्स के वारंट अफसर रह चुके संजीवन पांडेय भी उपस्थित थे । 

   एनसीसी एलुमनाई एसोसिएशन के आजीवन सदस्य उदय कुमार झा ने कमांडिंग अफसर कर्नल नितिन झा के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कर्नल जब फौजी ट्रेनिंग लेकर निकले तो लड़ाई शुरू हो चुकी थी और तत्कालीन लेफ्टिनेंट नितिन झा को 16 राजपूताना राइफल्स में कमीशंड अफसर बनाकर सीधे कारगिल की लड़ाई में भेज दिया गया । 

 इस बीच कैडेटों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । समूह गान कैडेट स्वाति, सोनी एवं सोनाक्षी तथा प्रियंबदा एवं उसकी टीम द्वारा किया गया जबकि कैडेट धरम कुमार ने शानदार एकल गान प्रस्तुत किया । इसी प्रकार कैडेट सोनाक्षी एवं सोनी भारती ने देशभक्ति पर आधारित नृत्य पेश कर दर्शकों का मन मोह लिया । अन्त में, कर्नल नितिन झा ने आगत अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन करते समय कहा कि कारगिल की लड़ाई में हमने ठान लिया था कि मरना हमें नहीं है ; हमें तो जिंदा रहकर दुश्मन के फौजियों को मारना है । मंच संचालन कैडेट कुमकुम कुमारी एवं अन्नू राज ने की ।

इस कार्यक्रम में एएनओ शशि कपूरजी, मो.शमशीर, एसएनके शर्मा, सूरज कुमार, सूबेदार कुलदीप राज, रामलाल, राजकुमार, एसके मल्लिक,  बीएचएम साजन तमांग, हवलदार मंगेश कुमार, लश्कर अशोक कुमार, सीनियर कैडेट, अथर्व, शिवम, कुमकुम, प्रियंका, प्रतिभा, शिवानी सहित लगभग दो सौ कैडेट, बटालियन के कर्मी राजेश कुमार, नितिन कुमार, महेश कुमार एवं जवाहर नवोदय विद्यालय के कई छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों की उपस्थिति थी ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
cuet.nta.nic.in पर जारी होने वाला है सीयूईटी रिजल्ट, यहां मिलेगा स्कोर कार्ड