Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

शुक्रवार, 25 जुलाई 2025

रोटरी क्लब द्वारा बच्चों के बीच चॉकलेट एवं वाटर बॉटल का किया गया वितरण

 रोटरी क्लब द्वारा बच्चों के बीच चॉकलेट एवं वाटर बॉटल का किया गया वितरण





न्यूज़ डेस्क : मधुबनी

25 जुलाई , 2025 


रोटरी क्लब ऑफ़ मधुबनी  मिलेनियम की तरफ से चॉकलेट और वाटर बॉटल का वितरण  बच्चों को विद्यालय लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम 

*रोटरी क्लब ऑफ मधुबनी मिलेनियम के तरफ से मधुबनी स्थित प्राथमिक विद्यालय मकतब, लेहेरियागंज से किया गया.इस कार्यक्रम में  रोटरी क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन डॉ के के दास, सचिव रोटेरियन विवेक महासेट,पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन डॉ माला कुमारी, रोटेरियन प्रीति पल्लवी,कोषाध्यक्ष,रोटेरियन एस येन लाल,रोटेरियन डॉ रोशन कुमार,रोटेरियन सीमा पाण्डेय ने बढ़ चढ़कर  कार्यक्रम में भाग लिया.

अभियान का मुख्य उद्देश्य विद्यालय मे बच्चों की संख्या को बढ़ावा देना और बच्चों को पढ़ने के प्रति जागरूक करना है ।

इस अभियान के तहत, 70 बच्चों के बीच सामग्री वितरण किया गया,

रोटरी क्लब ऑफ़ मधुबनी मिलेलियम के अध्यक्ष डॉ के के दास ने इस अवसर पर कहा हमें शिक्षा के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता है." उन्होंने आगे कहा कि यह अभियान एक सतत प्रक्रिया का हिस्सा है और भविष्य में भी जारी रहेगा। 

संस्था के सचिव रोटेरियन विवेक महासेठ ने कहा कि शिक्षा हमारा सब से बड़ा साधन है जिसे हम पाकर समाज में अच्छे बुरे चीजों को समझ सकते हैं और इस पाकर बड़ी से बड़ी लड़ाई जीत सकते हैँ ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
cuet.nta.nic.in पर जारी होने वाला है सीयूईटी रिजल्ट, यहां मिलेगा स्कोर कार्ड