लौकहा थानान्तर्गत गला रेतकर एक महिला की हत्या करने के आरोप में 02 अपराधी गिरफ्तार। प्रेम प्रसंग से जुड़ा था मामला
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
15:07:2025
दिनांक-14.07.2025 को दोपहर करीब 12ः30 बजे सूचना मिली कि लौकहा थानांतर्गत परती टोल गांव में एक महिला आसमा खातून उर्फ भूलिया, उम्र–35 वर्ष, पति-मो0 हाफिज की हत्या चाकू से गला रेतकर कर दी गई है।
सूचना प्राप्त होते ही मधुबनी पुलिस (लौकहा थाना) द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंच कर FSL टीम की मदद से घटनास्थल की जांच की गई। जहां से 01 घटना कारित चाकू, खून लगा हुआ कपड़ा बरामद हुआ तथा लौकहा थाना द्वारा छापामारी कर घटना में संलिप्त 02 अपराधी 1.मो0 तौकीर आलम, 2. मो0 तौकीर अख्तर दोनों भाई पे0-मसूद कली मसूरी उर्फ गब्बर साकिन-परती टोल, थाना-लौकहा, जिला-मधुबनी को गिरफ्तार आगे की कार्रवाई की जा रही है। एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत होता है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें