सड़क दुर्घटना में वार्ड सदस्य की मौत
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
20:07:2025
मधुबनी : पंडौल प्रखण्ड के सरिसब-पाही पूर्वी पंचायत के वार्ड नम्बर- 13 के वार्ड सदस्य अमर कुमार मण्डल की सड़क दुर्घटना में असामयिक मौत हो गई । यह दुर्घटना NH-27 पर घटित हुई । दुर्घटनास्थल से वार्ड सदस्य को मधुबनी के सदर अस्पताल लाया गया , किंतु उनकी जान बचाई नहीं जा सकी । उन्हें गहरा ज़ख्म था, जिससे उनकी मौत हो गई ।
इस दुर्घटना से अमर कुमार मण्डल के घर में कोहराम मच गया है । उनके साथी वार्ड सदस्य भरत कुमार ने बताया कि वे काफी मिलनसार प्रवृत्ति के थे और हम सब उनके असामयिक निधन से मर्माहत हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें