Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

शनिवार, 19 जुलाई 2025

अवैध हथियार एवं 04 ज़िंदा कारतूसों के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

 अवैध हथियार एवं 04 जिन्दा कारतूस के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार




न्यूज़ डेस्क : मधुबनी

19:07:2025



दिनांक-18.07.2025 को रात्रि करीब 08ः00 बजे मधेपुर थाना को गुप्त सूचना मिली कि दो व्यक्ति पुराना बस स्टैंड से पचही की ओर जानेवाले रास्ते में जा रहे हैं । उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए मधेपुर थानान्तर्गत पचही नहर पुलिया के पास सरकारी वाहन से प्रस्थान किए । जैसे ही पचही के तरफ जाने वाली नहर पुलिया के पास पहुँचे तो दो व्यक्ति पचही नहर पुलिया के पास दिखाई दिया जिनसे पूछताछ करने हेतु गाड़ी से जैसे ही उतरा तो वे दोनों व्यक्ति पुलिस को अपने पास आता हुआ देखकर दौड़ कर भागने लगे, जिसे पुलिस पदाधिकारी एवं चौकीदार के द्वारा दौड़कर पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो वे अपना नाम 1. राकेश कुमार, पे0-श्री राम उदगार यादव, सा0-झींगवा, थाना-मरौना, जिला-सुपौल 2. चन्द्रजीत सिंह उर्फ भजन बाबा, पे0-हीरा सिंह, सा0-भवानीपुर, थाना-भेजा, जिला-मधुबनी बताया। विधिवत् तलाशी लेने पर पकड़ाये हुए व्यक्ति के पास के 01 देशी कट्टा एवं 04 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। मधेपुर थाना द्वारा कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।



बरामदगीः-

1.देशी कट्टा-01

2.जिन्दा कारतूस-04

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
cuet.nta.nic.in पर जारी होने वाला है सीयूईटी रिजल्ट, यहां मिलेगा स्कोर कार्ड