ब्रह्मोत्तरा गाँव में एक युवक को गोली मारी : इलाज़ के क्रम में मौत
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
21:07:2025
मधुबनी : पंडौल थानाक्षेत्र के ब्रह्मोतरा गाँव में बीती मध्य रात्रि एक व्यक्ति को गोली मार दी गई । इलाज़ के लिए ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई । मृतक की पहचान हो गई है । वह स्व. रामचरित्र मण्डल का बेटा संतोष मण्डल (45 वर्ष) था जो ब्रह्मोत्तरा गाँव का ही निवासी था । घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर तत्काल पंडौल थानाध्यक्ष मो.नदीम सदल-बल पहुँचे और उन्होंने तुरन्त FSL की टीम को भी बुला लिया ताकि घटना का उद्भेदन शीघ्र किया जा सके ।
अभियुक्त की पहचान कर ली गई है और छापेमारी जारी है । घटना के सम्बन्ध में तत्काल प्राप्त सूचना के अनुसार, मृतक एवं अभियुक्त एक ही गाँव के हैं । छह महीने पहले मृतक का बेटा आरोपी की बहन को लेकर फरार हो गया था । इसी से नाराज़ होकर घटना को अंजाम देने की बात की चर्चा हो रही है । यद्यपि पंडौल थाना की पूरी टीम घटना के उद्भेदन के लिए लग चुकी है और वरीय पदाधिकारियों द्वारा शीघ्र मामले के उद्भेदन की जानकारी दी जा सकती है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें