*तपती धरती पर उमड़ा आस्था का सैलाब*
सिटी रिपोर्टर : संदीप श्रीवास्तव
मधुबनी : 21:07:2025
सावन की दूसरी सोमवारी पर भगवान शिव के भक्तों का सैलाब सुबह से ही नगर थाना चौक से उत्तर दिशा में स्थित बाबा कामेश्वरनाथ महादेव मंदिर ,बिहार राज्य पथ परिवहन कार्यालय के समीप स्थित महादेव मंदिर,स्टेडियम रोड भोला बाबा मंदिर सहित दर्जनों शिवालयों में उमड़ पड़ा।
सूरज की तीखी किरणों और उमस भरे मौसम के दौरान 40 डिग्री सेल्सियस टेंपरेचर ने जहां लोगों को बेहाल किया, वहीं शिवभक्तों की आस्था में कोई कमी नहीं आई।
*जेठ की दुपहरी सी लगी सावन की सुबह*
सोमवार की सुबह से ही आसमान साफ रहा और सूर्य की तीखी रोशनी के साथ तापमान बढ़ता गया। गर्मी और उमस ने धरती को गरम तवे की तरह झुलसा दिया। सावन के महीने में जेठ जैसी दुपहरी का अनुभव लोगों को बेचैन कर गया। श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए निकले तो जरूर, लेकिन रास्ते में गर्मी ने उन्हें बेहद परेशान कर दिया।
बोल बम के नारों से गूंजा वातावरण
कामेश्वरनाथ मंदिर के प्रांगण में सुबह से ही *"हर-हर महादेव" और "बोल बम" के जयघोष गूंजते रहे।* भक्तों ने लोटा, कलश और गंगाजल लेकर शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। इस दौरान मंदिर में सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
विद्यापति की रचना से हुआ श्रृंगार
शिव भक्तों द्वारा जलाभिषेक के पश्चात पंडितों ने महादेव का विशेष श्रृंगार किया। श्रृंगार के दौरान कोकिल स्वर में विद्यापति की शिव आराधना रचना गाई गई, जिससे वातावरण भक्तिमय हो उठा।
गर्मी के बावजूद नहीं टूटी आस्था
तेज धूप और तपती धरती के बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था डगमगाई नहीं। बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों सहित सभी ने पूरे दिन शिवभक्ति में लीन रहकर सावन की सोमवारी को पवित्रता और श्रद्धा से मनाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें