महिला कॉलेज रोड पर वेपर लाइट्स में फ्लकचुएशन
सिटी रिपोर्टर : मधुबनी
24:07:2025
महिला कॉलेज रोड पर लगे वेपर लाइट्स में बीते कुछ हफ्तों से लगातार फ्लकचुएशन की समस्या देखी जा रही है।
रात्रि के समय लाइट्स के टिमटिमाने और बार-बार बुझ जाने से राहगीरों, महिलाओं और स्थानीय निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
रत्नेश श्रीवास्तव,राजेश श्रीवास्तव,गोपी कर्ण ,भगवान झा, आदित्य यादव, रीना देवी आदि ने कहा कि तीन महीने पहले एक वेपर लाइट किसी वाहन की ठोकर से टूटकर गिर गई थी। तब से वह लाइट एक मोहल्लेवासी के बरामदे में रखी हुई है, लेकिन इलेक्ट्रिशियन ने अब तक उसे दोबारा लगाने की जहमत नहीं उठाई।
इलेक्ट्रिसिटी विभाग एवं नगर निगम से की कई बार शिकायत, फिर भी नहीं हुई कार्रवाई ।
इलाके के लोगों ने नगर निगम को कई बार इस समस्या की सूचना दी है, लेकिन अब तक कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। बार-बार शिकायत के बावजूद लाइट्स की मरम्मत या नई लाइट लगाने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें