आईटी आधुनिकीकरण के कारण 5 अगस्त को देशभर के पोस्ट ऑफिस रहेंगे बंद
सिटी रिपोर्टर : मधुबनी
24:07:2025
*तकनीकी कार्य के कारण डाक सेवाएं रहेंगी स्थगित*
5 अगस्त को मधुबनी समेत देशभर के सभी डाकघर तकनीकी कारणों से बंद रहेंगे। डाक विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार यह कदम "आईटी मॉडर्नाइजेशन 2.0" परियोजना के तहत उठाया गया है।
*सभी डाकघरों में सॉफ्टवेयर होगा अपडेट*
डाकघरों के कामकाज को अधिक तेज, सुरक्षित और डिजिटल रूप से सक्षम बनाने के लिए विभाग अपने सॉफ्टवेयर को नए तकनीकी स्वरूप में अपग्रेड कर रहा है।
यह सॉफ्टवेयर अपग्रेडेशन "आईटी मॉडर्नाइजेशन 2.0" का हिस्सा है, जो देश की डाक सेवाओं को भविष्य के अनुरूप ढालने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
24x7 काम में जुटे आईटी एक्सपर्ट
भारतीय डाक सेवा के तकनीकी विंग से जुड़े आईटी एक्सपर्ट चौबीसों घंटे कार्य में जुटे हुए हैं, ताकि यह प्रक्रिया तय समय पर पूरी की जा सके। तकनीकी टीम बिना रुके लगातार सॉफ्टवेयर के विभिन्न हिस्सों को अपडेट और इंटीग्रेट करने में लगी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें