Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

मंगलवार, 29 जुलाई 2025

सर्वाधिक पुस्तक के पाठक शेखर झा यदुनाथ सार्वजनिक पुस्तकालय द्वारा सम्मानित

 सर्वाधिक पुस्तक के पाठक शेखर झा  यदुनाथ सार्वजनिक पुस्तकालय द्वारा सम्मानित




न्यूज़ डेस्क : मधुबनी

29:07:2025



झंझारपुर प्रखंड के लालगंज गाँव में स्थित यदुनाथ सार्वजनिक पुस्तकालय के तत्त्वावधान में पण्डित श्यामानंद झा स्मृति पाठक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । वर्ष 2024-25 ई.में इस पुस्तकालय में आकर सबसे ज्यादा पुस्तक पढ़नेवाले लोहना गाँव निवासी श्री शेखर झा को वर्ष 2024 के :"पं.श्यामानंद झा स्मृति पाठक सम्मान" से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री मायानाथ मिश्र ने की और मुख्य अतिथि थे प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. रमानन्द झा 'रमण' । आगत अतिथियों का स्वागत पुस्तकालय के अध्यक्ष डॉ.अशर्फी कामत ने किया । कार्यक्रम में पण्डित श्यामानंद झा के व्यक्तित्व एवं कृतित्त्व पर डॉ. शांतिनाथ सिंह ठाकुर, डॉ. सुनीता झा, डॉ. अजीत मिश्र, डॉ. जयानंद मिश्र , श्री काशीनाथ झा 'किरण', श्री रतिनाथ झा, श्री उदय कुमार झा, श्री उदय नाथ मिश्र, श्री दीनानाथ मिश्र सहित कई वक्ताओं ने कई वक्ताओं ने प्रकाश डाला । 

 कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन पुस्तकालय के कोषाध्यक्ष श्री दिगम्बर  कामत द्वारा किया गया । कार्यक्रम में मंच संचालन श्री अमल कुमार झा द्वारा किया गया जबकि कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री उदय नाथ मिश्र के साथ श्री अनुज झा ने सहयोग प्रदान किया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
cuet.nta.nic.in पर जारी होने वाला है सीयूईटी रिजल्ट, यहां मिलेगा स्कोर कार्ड