Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

बुधवार, 30 जुलाई 2025

जन्मदिन पर पौधा रोपकर पर्यावरण संरक्षण का एक युवक ने दिया सन्देश

 जन्मदिन पर पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश


जन्मदिन पर पौधारोपण को बनाएं आदत : संतोष शर्मा





रिपोर्ट : सुमित कुमार राउत

जयनगर : 30:07:2025


जन्मदिन एक बहुत ही खुशी का मौका होता है। पर यह खुशी चार गुना हो जाती है अगर हम अपने जन्मदिन को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ देते है। इसी प्रकार जन्मदिन को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ने का कार्य माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति,जयनगर की टीम द्वारा एक मुहिम के रूप में किया जा रहा है, जिसमे पिछले पांच वर्षों से शहर के लोगों को पौधारोपण के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

इसी कड़ी में संस्था माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन के एक्टिव सदस्य सह शारदा कंप्यूटर जयनगर के डायरेक्टर संतोष शर्मा ने अपना जन्मदिन के शुभ अवसर पर एक पौधे लगाकर मनाया।

जिले के जयनगर अनुमंडल के योगिया गांव निवासी रक्तवीर, समाजसेवी सह युवा संतोष शर्मा ने अपने जन्मदिन पर पौधारोपण करके पर्यावरण बचाने जा सन्देश दिया है।

उन्होंने मौके पर कहा कि प्रत्येक वर्ष अपने आसपास में पेड़-पौधे लगाकर प्रदूषण को कम करने और स्वेच्छा से पौधरोपण के प्रति जागरूकता बढ़ाने में काम कर रहे हैं। उनका कहना है कि पौधरोपण के लिए माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति और शारदा कंप्यूटर जयनगर के इस मुहिम में आप सब भी अपने-अपने स्तर पर पौधारोपण में आगे आएं, तभी पर्यावरण को बचाया जा सकता है।

इस मौके पर प्रशांत झा, पप्पू पुर्वे, नीतीश कुमार, विकास कुमार समेत कई मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
cuet.nta.nic.in पर जारी होने वाला है सीयूईटी रिजल्ट, यहां मिलेगा स्कोर कार्ड