मालेगाँव बम ब्लास्ट केस में साध्वी प्रज्ञा एवं कर्नल पुरोहित सहित सभी आरोपी बरी
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
31:07:2025
मुम्बई : 17 वर्ष पहले जो मालेगांव बम ब्लास्ट हुआ था, उसमें भगवा आतंकवाद की बात सामने आई थी । इस मामले में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर, ले.कर्नल पुरोहित, रिटायर्ड मेजर रमेश उपाध्याय, अजय रहिरकर, सुधाकर द्विवेदी, सुधाकर चतुर्वेदी एवं समीर कुलकर्णी को आरोपी बनाया गया था । इस मामले में जस्टिस लाहोटी ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि ले.कर्नल पुरोहित पर कश्मीर से RDX लाने का कोई सबूत नहीं मिला है । साथ ही उनके घर में विस्फोटक जमा करने का भी कोई सबूत नहीं है । फोरेंसिक सबूतों में मिलावट है, गोली के शेल मिलने के सबूत नहीं हैं । इस केस में पंचनामा सही तरीके से नहीं हुआ । साध्वी प्रज्ञा की बाइक भी शामिल नहीं का कोई प्रमाण नहीं मिला है । इस मामले में UAPA लागू नहीं होगा । सरकारी पक्ष इन सातों आरोपियों के विरुद्ध कोई भी ठोस सबूत पेश नहीं कर पाया । मिलावटी सबूत पेश किए गए ।
अतः सभी सातों आरोपियों को माननीय न्यायालय ने बाइज़्ज़त बरी किया गया । विदित हो, कि भगवा आतंकवाद का नैरेटिव काफी जोर-शोर से गढ़ा गया था, जो आज विफल साबित हुआ ।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें