इंद्र पूजा को लेकर रामजानकी मंदिर परिसर में बैठक का आयोजन
सुमित कुमार राउत की रिपोर्ट
जयनगर
मधुबनी जिले के जयनगर के कमला रोड स्थित रामजानकी मंदिर के परिसर में श्री श्री 108 इंद्र पूजा समिति कमला रोड की बैठक पूर्व उप मुख्य पार्षद सह पूजा समिति के संरक्षक अशोक पासवान एवं शंभु साह के नेतृत्व में हुआ।
बैठक में इंद्र पूजा मेला को लेकर विचार विमर्श किया गया है।
मौके पर मेला संरक्षक अशोक पासवान ने कहा कि इस वर्ष भी इंद्र पूजा भव्यता के साथ मनाया जाएगा, जिसमें सरकारी आदेशों का पालन करना हमारी जिम्मेदारी होगी। इस बार श्री राम जानकी मंदिर में एक मीटिंग बुलाई गई, श्री श्री 108 श्री श्री इन्द्र पूजा समिति का गठन किया गया। उन्होंने कहा कि इन्द्र पूजा का आयोजन 04.09.2025 को होगा और जिसको लेकर पूजा मेला को लेकर एक नई कमिटी का गठन किया गया है , जिसमें संरक्षक अशोक पासवान, शम्भु प्रसाद,संतोष पंजियार, अध्यक्ष विमलेश पासवान, सचिव वकील पासवान, उपाध्यक्ष सुमन कुमार, रवि, शक्ति को सर्वसम्मति से चुना गया। वहीं, सदस्य के रूप में विकास, अनुराग, धर्मवीर, गिरिधारी, आकाश, गोलू, नैतिक, राहुल, कृष्णा, दीपू, पंकज, आकाश, इंद्रजीत को बनाया गया है।
इस मौके पर स्थानीय कई लोग मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें