लदनियां थानान्तर्गत नाबालिग बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न के बाद हत्या करने के मामले में छापेमारी जारी
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
12:07:2025
दिनांक 11.07.2025 को समय लगभग 03ः30 बजे संध्या में जयनगर अनुमंडल के लदनियां थाना को सूचना मिली कि ग्राम-बेलाही, थाना-लदनियां के 04 वर्ष के बच्ची के साथ किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा यौन उत्पीड़न के बाद बच्ची का हत्या करके उसके शव को उसके घर से 200 मीटर दूर नदी के किनारे खेत में फेक दिया गया है। लदनियां थाना त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुँच गयी साथ ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जयनगर भी घटना स्थल पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिएं। FSL टीम को बुलाया गया। FSL टीम द्वारा शव के निरीक्षण के उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया गया है। उसके परिजन के बयान के आधार पर कांड दर्ज की गयी है। घटना में संलिप्त अपराधकर्मी की गिरफ्तारी हेतु अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, जयनगर के नेतृत्व में टीम का गठन कर छापामारी की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें