विश्व जनसंख्या दिवस पर मधुबनी सदर अस्पताल में परिवार नियोजन मेला आयोजित
एमपीए सब-क्यूटेनियस इंजेक्शन सेवा की हुई शुरुआत, तीन माह तक गर्भधारण से सुरक्षा
सिटी रिपोर्टर : मधुबनी
11:07:2025
विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर 11 जुलाई को सदर अस्पताल, मधुबनी में परिवार नियोजन मेला आयोजित किया गया। इस अवसर पर जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा की शुरुआत की गई, जो 31 जुलाई तक चलेगा। कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ. हरेंद्र कुमार ने किया।
मेले में अस्थायी गर्भनिरोधक साधनों जैसे कंडोम, कॉपर-टी, अंतरा, और माला-डी के स्टॉल लगाए गए, जहां लाभार्थियों को परामर्श देकर सामग्री वितरित की गई।
इस दौरान गर्भनिरोधन की नवीन तकनीक एमपीए सब-क्यूटेनियस इंजेक्शन सेवा की शुरुआत की गई। यह एक दीर्घकालिक, सुरक्षित एवं आधुनिक गर्भनिरोधक उपाय है, जिसे त्वचा और मांसपेशी के बीच लगाया जाता है। एक डोज तीन माह तक गर्भधारण रोकने में सक्षम है।
इस सेवा की शुरुआत सदर अस्पताल एवं अनुमंडलीय अस्पताल झंझारपुर में की गई है, जहां 960 इंजेक्शन उपलब्ध कराए गए हैं। इसके प्रभावी क्रियान्वयन हेतु डॉ. भावना ग्रुम और डॉ. सुमन कुमारी को पटना में विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। इंजेक्शन लेने वाली महिलाओं और उन्हें प्रेरित करने वाली आशा कार्यकर्ताओं को 100-100 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
सिविल सर्जन डॉ. हरेंद्र कुमार ने बताया कि तीन साल के अंतराल से जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ रहते हैं।
मेले में जागरूकता अभियान के तहत वैकल्पिक गर्भनिरोधक उपायों की भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर डॉ. एस. एन. झा, डॉ. जी. एम. ठाकुर, नवीन दास, अनिल चक्रवर्ती व अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें